Advertisement

बीए की छात्रा बनी एक दिन की कोतवाल, चार्ज संभालते ही दिखा ताबड़तोड़ एक्शन

गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शासन के निर्देश पर शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया. साथ ही कोतवाल उनके सहयोगी के रूप में कार्य करते नजर आए. इतना ही नहीं, कोतवाल का सीयूजी नंबर भी सुष्मिता के पास रहा.

DGP के निर्देश पर छात्राओं को मिला एक दिन का चार्ज. DGP के निर्देश पर छात्राओं को मिला एक दिन का चार्ज.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • DGP के निर्देश पर छात्राओं को मिला एक दिन का चार्ज
  • यूनीसेफ के दिशा निर्देश पर पुलिस विभाग ने की पहल
  • पुलिस के प्रति झिझक व नकारात्मक छवि दूर करने का प्रयास

अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बीए की छात्रा एक दिन के लिए कोतवाल बनाई गई. कोतवाली का चार्ज संभालते ही छात्रा के सामने पांच मामले आए, जिनमें दो मामलों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए, तो वहीं तीन मामलों में संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिये कहा. बता दें कि बाल एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर हर जिले में किसी होनहार छात्रा को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया. 

Advertisement

गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शासन के निर्देश पर शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया. साथ ही कोतवाल उनके सहयोगी के रूप में कार्य करते नजर आए. इतना ही नहीं, कोतवाल का सीयूजी नंबर भी सुष्मिता के पास रहा.

देखें: आजतक LIVE TV 

सीयूजी नंबर पर आने वाली कई शिकायतों को सुष्मिता यादव ने सुना और हल्का इंचार्ज के माध्यम से मामलों को निपटाने के लिए निर्देश दिए. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के मौके पर प्रदेश के 1535 थानों और कोतवाली का चार्ज एक दिन के लिए जिले की होनहार छात्राओं को दिया गया. 

एक दिन की कोतवाल बनीं सुष्मिता ने बताया कि इस कुर्सी पर बैठकर बहुत अच्छा लग रहा है. सुष्मिता ने बताया कि आगे का लक्ष्य आईपीएस बनना है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के लिए एक मित्र का काम करती है, इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

पुलिस हर किसी की बात को गंभीरता से सुनती है और उन्हें न्याय दिलाने का काम करती है. वहीं गाजीपुर शहर कोतवाली के इंचार्ज ने बताया यूनीसेफ के दिशा निर्देश पर पुलिस विभाग ने ये पहल की है. कोतवाली का एक दिन का प्रभार छात्रा को दिया गया, जिससे महिलाओं और छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ पुलिस पर भी विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि नीतिगत फैसलों के अलावा छात्रा सुष्मिता यादव ने आज थाने के सभी रुटीन कार्यों को देखा और समझा.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement