Advertisement

ग्रेटर नोएडा : पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण के खाते में डाले 100 करोड़, आयुर्वेद इकाई लगाने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण ने 2016 में पतंजलि आयुर्वेद को सेक्टर-24 और 24ए में 430 एकड़ जमीन आवंटित की थी. इस इकाई के शुरू होने से यहां करीब 30 हजार लोगों को रोगजार मिलने की उम्मीद है.

योग गुरु स्वामी रामदेव (फाइल फोटो) योग गुरु स्वामी रामदेव (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण के खाते में डाले 100 करोड़
  • आयुर्वेद इकाई लगाने की तैयारी, 4 साल से रूका था काम

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जोर-शोर से जारी है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि आयुर्वेद भी अगले 18 महीने में उत्पादन शुरू करने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि हजारों लोगों को नौकरी दी जाएगी और क्षेत्र का विकास होगा. अब इसी कड़ी में  पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण के खाते में 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं. यह पैसा जमीन की बकाया राशि है.

Advertisement

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण ने 2016 में पतंजलि आयुर्वेद को सेक्टर-24 और 24ए में 430 एकड़ जमीन आवंटित की थी. इस इकाई के शुरू होने से यहां करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े इस प्रोजेक्ट में 937 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस फैक्ट्री में हर्बल उत्पाद बनाए जाएंगे.

कंपनी ने चारदीवारी और शेड पहले ही बना लिए हैं. बावजूद इसके काम आगे नहीं बढ़ सका. करीब चार साल से काम रुका हुआ है. जमीन आवंटित करने के एवज में पतंजिल पर करीब 100 करोड़ रुपये बकाया था. इस वजह से पतंजलि का ये महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बीच मझधार में फंस गया था. लेकिन अब यमुना प्राधिकरण को 100 करोड़ देने के बाद वो अड़चन भी दूर हो ली है. 

आयुर्वेद इकाई लगाने की तैयारी

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि पतंजलि इस क्षेत्र में 18 महीने में आयुर्वेद इकाई लगाकर उत्पादन शुरू कर देगी. पतंजलि की आयुर्वेद इकाई में 39 एकड़ एरिया खुला होगा. 13 एकड़ में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होंगे. 13 एकड़ में वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज और 65 एकड़ में  मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगेगा. कंपनी हर्बल उत्पाद में हैंडवॉश, फ्रूट कैंडी, एलोवेरा, टूथपेस्ट, ब्राह्मी, गिलोय, केसर, मुलेठी, शैंपू, ग्रीन टी, सिरप, शिशु केयर आदि बनाएगी. कॉस्मेटिक उत्पाद भी बनाए जाएंगे. जिसमें ओरल केयर, हेयर केयर, स्किन केयर, नहाने का साबुन आदि शामिल हैं. पतंजलि की तरफ से देश के कई राज्यों में मेगा फूड पार्क विकसित किए गए हैं. अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी वे अपना और आयुर्वेद का विस्तार करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement