Advertisement

UP: बागपत में थानेदार बना थप्पड़बाज, फरियादी को जड़ा थप्पड़

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक थप्पड़बाज इंस्पेक्टर का वीडियो सामने आया है. बिनोली थाने के इंस्पेक्टर ने एक फरियादी को थाने में थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

इंस्पेक्टर ने फरियादी को थाने में मारा थप्पड़. (Photo: Video Grab) इंस्पेक्टर ने फरियादी को थाने में मारा थप्पड़. (Photo: Video Grab)
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक थानेदार ने एक फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया और थाने से भगा दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि फरियादी अपनी शिकायत लेकर बिनोली थाने पहुंचा था. इस मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है. यहां पांच दिन पहले एक लड़की लापता हो गई थी. इसकी शिकायत लेकर फरियादी पुलिस के पास गया था. आरोप है कि जब फरियादी ने थाने में अपनी पीड़ा कही तो इंस्पेक्टर विरजा राम ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी पीड़ित से दुर्व्यहार नहीं होना चाहिए. अगर शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी बोले- जांच के बाद इंस्पेक्टर पर की जा रही है कार्रवाई

एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि इंस्पेक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो बिनोली थाने का है. कल गांव वालों ने एक सूचना दी थी इंस्पेक्टर विरजा राम ने शिकायत लेकर पहुंचे लोगों से थाना परिसर में अभद्र व्यवहार किया है.

Advertisement

इस सूचना के बाद सीओ सिटी को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर जांच करें. उन्होंने जांच कर रिपोर्ट दी. इसके बाद इंस्पेक्टर को कल रात को ही बिनोली थाना प्रभारी के चार्ज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement