Advertisement

UP: हिंदुओं की दुकानों की ब्रांडिंग करेगी VHP, पंचर की दुकान से शुरुआत

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अब हिन्दुओं की व्यवसायिक दुकानों की ब्रांडिंग करेगा. उत्तर प्रदेश के बहराइच में इसकी शुरुआत की गई है. ईद के दिन पंचर की दुकान पर वीएचपी ने अपना बैनर टांगकर लोगों से समस्या होने पर आने की अपील की.

पंचर की दुकान पर वीएचपी का पोस्टर पंचर की दुकान पर वीएचपी का पोस्टर
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • ईद के दिन से शुरू हुई VHP की मुहिम
  • पंचर की दुकान के बाद सब्जीवालों की ब्रांडिंग

यूपी के बहराइच में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अब हिन्दुओं की व्यवसायिक दुकानों की ब्रांडिंग करेगा. इसकी शुरुआत ईद से कर दी गई. ईद के मौके पर वीएचपी ने मोटरसाइकिल पार्ट्स व पंचर की दुकान पर बाकायदा अपना बैनर लगाकर रास्ते से गुजर रहे लोगों में मिठाई बांटी और मोटरसाइकिल बिगड़ने व पंचर हो जाने पर उस प्रतिष्ठान पर आने की अपील की.

Advertisement

बहराइच वीएचपी के जिला मंत्री अंशुमान यज्ञसैनी ने इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से अपील जारी की है, जिसमें उन्होंने हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए लिखा कि बहराइच में दो हिन्दू भाई पंचर बनाने का काम बेहद कुशलता से कर रहे हैं. पंचर जैसी समस्या होने पर अपने हिन्दू स्वजनों के प्रतिष्ठानों के पते पर सम्पर्क करिए.

वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने कल ईद के मौके पर श्रीराम ऑटोमोबाइल्स और निरंकार सिंह की मोटरसाइकिल वर्कशॉप पर अपना बैनर पोस्टर लगाकर न केवल मिठाई बांटी बल्कि रास्ते से गुजर रहे लोगों को मोटरसाइकिल से जुड़ी किसी भी समस्या होने पर इस वर्कशॉप पर आने की अपील की.

जिला मंत्री अंशुमान यज्ञसैनी का कहना है, 'हिन्दू भाई जो अपने सीमित संसाधनों के सहारे अपना काम कर रहे हैं उनका प्रमोशन व उनकी ब्रांडिंग कर अधिक से अधिक लोगों को उनसे जुड़ने की अपील किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इनसे जुड़ेंगे और उन्हें मजबूती मिलेगी.'

Advertisement

अंशुमान का कहना है कि शुरू से विश्व हिंदू परिषद हिन्दू स्वावलम्बन को जोर देता रहा है, ऐसे काम को हिन्दू मुस्लिम से जोड़कर नहीं देखना चाहिए क्योंकि वर्ग विशेष के त्योहारों पर ये समस्या किसी को हो सकती है. आज ईद है तो मुस्लिम भाइयों को ऐसी किसी समस्या होने पर हिन्दू भाई सेवा देंगे, कल हमारे त्योहार पर मुस्लिम भाई हमें सेवा देंगे.

वीएचपी के जिला मंत्री अंशुमान यज्ञसैनी का कहना है कि आगे भी वीएचपी और सारे कामों को प्रमोट करेगी जैसे सब्जी की दुकान, फल की दुकान व बूट पॉलिश जैसे काम को भी प्रमोट किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement