Advertisement

पार्क में मिले कपल्स तो फोटो सोशल मीडिया पर डालेगा बजरंग दल

हर साल वैलेन्टाइन्स डे आता है, लेकिन उससे पहले ही आ जाती हैं इसका विरोध करने की धमकियां. ये साल भी इससे अलग नहीं है. बजरंग दल ने वैलेन्टाइन्स डे पर पार्कों, रेस्त्राओं जैसी जगहों पर प्यार का इजहार करने वाले जोड़ों को सबक सिखाने की धमकी दी है.

नारेबाजी करते बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते बजरंग दल के कार्यकर्ता
शुभम गुप्ता
  • ,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

हर साल वैलेन्टाइन्स डे आता है, लेकिन उससे पहले ही आ जाती हैं इसका विरोध करने की धमकियां. ये साल भी इससे अलग नहीं है. बजरंग दल ने वैलेन्टाइन्स डे पर पार्कों, रेस्त्राओं जैसी जगहों पर प्यार का इजहार करने वाले जोड़ों को सबक सिखाने की धमकी दी है.

गाजियाबाद में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सुभाष बजरंगी का कहना है कि पार्क और रेस्त्राओं में जो भी जोड़ा पाया जाएगा, उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएंगी, जिससे उनके परिवार भी देख सकें.

Advertisement

सुभाष बजरंगी ने कहा कि उनका संगठन प्यार का विरोधी नहीं है लेकिन प्यार घर के अंदर होता है, सड़क पर नहीं. बजरंग दल का मानना है कि वैलेन्टाइन्स डे भारत की संस्कृति को दूषित करने की साजिश है, जिसका हम हर हाल में विरोध करेंगे.

जब सुभाष बजरंगी से पूछा गया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है तो जवाब मिला कि संस्कृति की रक्षा की खातिर वे हर कार्रवाई भुगतने को तैयार है.

सवाल ये है कि बजरंग दल का कथित संस्कृति प्रेम हर साल वैलेन्टाइन्स डे पर ही क्यों जागता है? साथ ही ये भी उनसे पूछा जाना चाहिए कि कौन सा कानून बजरंग दल या इस जैसे अन्य संगठनों को 'मॉरल पुलिस' बनने का अधिकार देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement