Advertisement

UP: बकरीद के 20 दिन पहले चोरी हो गया कुर्बानी का बकरा, DM ने कराया दूसरे का इंतजाम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद पर कुर्बानी के लिए रखा गया बकरा चोरी होने से परेशान मखीजा बेगम जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंची थीं. मखीजा को जिलाधिकारी ने सहयोग का आश्वासन दिया था.

कुर्बानी के लिए जिलाधिकारी ने दिलाया दूसरा बकरा. कुर्बानी के लिए जिलाधिकारी ने दिलाया दूसरा बकरा.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • डीएम के जनता दर्शन में पहुंची थी पीड़िता मुखीजा
  • डीएम ने बकरा खरीदने के लिए दी सहयोग राशि

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कुर्बानी का बकरा चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. कुर्बानी का बकरा चोरी हो जाने के बाद पीड़िता जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच गई. रोते-बिलखते जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंची फरियादी मुखीजा बेगम के लिए जिलाधिकारी ने दूसरे बकरे का इंतजाम कराया जिसकी कुर्बानी दी जाएगी.

जिलाधिकारी के इस कदम की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. मुखीजा बेगम ने आजतक से फोन पर कहा कि ऐन मौके पर जिलाधिकारी ने हमारी मदद की. हम इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं. मखीजा बेगम रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पांडेय चक गांव की रहने वाली हैं. मुखीजा बेगम ने बकरीद के लिए कुर्बानी का बकरा पाल रखा था लेकिन 20 जून को वह चोरी हो गया.

Advertisement

मखीजा के मुताबिक 21 जून को अपनी फरियाद लेकर रामपुर कारखाना थाने भी पहुची थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मखीजा की परेशानी ये भी थी कि बकरीद करीब आ गया है और उनके पास दूसरा बकरा खरीदने के लिए पैसे भी नहीं थे. बकरीद से ठीक 20 दिन पहले बकरा चोरी हो गया और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अंत में मखीजा ने जिलाधिकारी से गुहार लगाने का निर्णय लिया.

मखीजा बेगम एक हफ्ते पहले रोते-बिलखते जिलाधिकारी के जनता दर्शन में अपनी फरियाद लेकर पहुंची. मखीजा ने रोते हुए अपनी पीड़ा जिलाधिकारी के सामने रखी. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने महिला की हालत देखकर मदद का भरोसा दिलाया. मखीजा तब अपने घर लौट आई थी. बकरीद के एक दिन पहले जिलाधिकारी ने मखीजा को बुलाकर बकरा खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का सहयोग दिया.

Advertisement

जिलाधिकारी की ओर से मिली मदद से मखीजा ने एक बकरा खरीद लिया है. मखीजा के लिए ये बकरीद बकरा चोरी हो जाने के बाद भी खास बन गई है. मखीजा ने मदद के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद किया है. एक पीड़िता के चेहरे पर त्योहार की रौनक लौटाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से उठाए गए इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement