Advertisement

बलिया पेपर लीक कांडः गिरफ्तार पत्रकार की बेटियों ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

बलिया में 10वीं के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा की बेटियों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. इस केस में अजीत ओझा के साथ दो अन्य पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा का परिवार गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा का परिवार
अनिल अकेला
  • बलिया,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • अजीत ओझा समेत तीन पत्रकार किए गए हैं गिरफ्तार
  • पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में बलिया से लखनऊ तक प्रदर्शन

बलिया पेपर लीक कांड में गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा की बेटियों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. अजीत ओझा को दसवीं के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. बेटियों का कहना है कि उनके पिता ने ही मामले को उजागर किया और उन्हीं को जिला प्रशासन ने बदले की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस मामले में पेपर लीक के मास्टरमाइंड समेत करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन पत्रकार भी शामिल हैं. इन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध और रिहाई की मांग को लेकर पत्रकार लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक कांड में पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है.

दरअसल, बीते दिनों यूपी बोर्ड का 10वीं का अंग्रेजी का पेपर बलिया से लीक हो गया था. इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई. पेपर लीक की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने तीन पत्रकारों को ही गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा का कहना है कि बलिया के जिलाधिकारी ने उनसे पूछा था कि पेपर लीक की जानकारी कहां से मिली? इस पर उन्होंने अपने पास आया वॉट्सऐप के फॉरवर्ड मैसेज को जिलाधिकारी को भेज दिया. पत्रकार अजीत ओझा का आरोप है कि पुलिस ने मामले में छानबीन के नाम पर खबर देने वाले पत्रकारों को ही उठा लिया.

Advertisement

पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर बलिया में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया. बापू भवन टाउन हाल मैदान से स्टेशन होते हुए पत्रकारों ने जुलूस निकाला. धरना प्रदर्शन के साथ प्रदर्शनकारियों ने डीएम दफ्तर का घेराव भी किया. उनकी मांग थी कि निर्दोष पत्रकारों को तुरंत रिहा किया जाए.

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

पत्रकारों की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, 'पत्रकार साथियो आप भी सुरक्षित नहीं है, आप खबर चला रहे हैं, जेल में डाल देंगे, बच्चे रो रहे हैं, मां रो रही है, उसको नहीं पता था कि बेटा घर नहीं लौटेगा, यह बहुत निंदनीय व्यवहार हो रहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement