Advertisement

'चुपचाप बैठिए नहीं तो जाइए...' मुलायम सिंह पर कार्यक्रम में भिड़े दो पूर्व मंत्री, देखें VIDEO

बलिया में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित गीतों के विमोचन के कार्यक्रम के दौरान दो पूर्व मंत्री भिड़ गए. दोनों के बीच विवाद की वजह कुर्सी थी. इसको लेकर हुई जुबानी जंग से मौजूद नेता व कार्यकर्ता हैरान रह गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मंच पर भिड़े व्यास गोंड और काशीनाथ यादव मंच पर भिड़े व्यास गोंड और काशीनाथ यादव
अनिल अकेला
  • बलिया ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में उस वक्त हैरान कर देने वाली घटना हुई जब सपा सरकार में मंत्री रहे दो नेता कुर्सी के लिए भिड़ गए. मौका था समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित गीतों के विमोचन का. इसमें कुर्सी को लेकर भिड़े दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई. मामले की गंभीरता देख मौजूदा नेताओं ने बीच-बचाव किया. मामला तो शांत हो गया लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Advertisement

गौरतलब है कि शहर के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के जीवन पर आधारित गीतों का विमोचन होना था. भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. तभी मंच पर दो वरिष्ठ नेताओं की जुबानी जंग से सभी हैरान रह गए.

कुर्सी छोड़ने को लेकर हुई जुबानी जंग

दरअसल, काशीनाथ यादव और व्यास गोंड कुर्सी पर अगली पंक्ति में बैठे हुए थे. तभी वरिष्ठ नेता भी मंच पर आ गए. इसी दौरान काशीनाथ यादव ने व्यास गोंड से अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए कह दिया. इतना ही उन्होंने यहां तक कह दिया चुपचाप बैठना हो तो बैठिए नहीं तो चले जाइए. इसी को लेकर दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई. यह दृश्य देखकर मंच पर सामने बैठे सपा नेता व कार्यकर्ता हैरान रह गए.

Advertisement

मेरा अपमान किया गया है

व्यास गोंड का कहना है कि मैं मंच पर आगे बैठा हुआ था. तभी पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि तुम पीछे जाकर बैठो. मेरा अपमान किया गया है. मैं  निवर्तमान जिलाध्यक्ष के बुलाने पर कार्यक्रम में गया था. 

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

कुर्सी के लिए हुई जुबानी जंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं. वहीं सियासी गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement