Advertisement

बांदा का "बेवफा चाय वाला", प्रेमी जोड़ों के लिए 15 तो प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये का प्याला

बांदा में 6 दिन पहले एक चाय की दुकान खोली गई है, जो कि अपने नाम और रेट के कारण काफी मशहूर हो रही है. इस दुकान का नाम "बेवफा चाय वाला" है. दुकान के मालिक लवनेश ने बताया कि यहां कपल्स के लिए 15 रुपये की चाय तो वहीं, धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपये की चाय है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.

दूर दूर से आ रहे लोग चाय पीने. दूर दूर से आ रहे लोग चाय पीने.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

यूपी के बांदा में एक अनोखी चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस चाय की दुकान में 2 प्रकार से चाय के रेट तय किये गए हैं. एक चाय का रेट 15 रुपये है तो वहीं, दूसरी चाय का रेट 10 रुपये. 15 रुपये की चाय उन लोगों के लिए है जो कि रिलेशनशिप में हैं. जबकि, 10 रुपये की चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए है.

Advertisement

दुकानदार ने चाय की दुकान का नाम भी हटकर रखा है. इस चाय की दुकान का नाम "बेवफा चाय वाला" है. दुकानदार लवलेश ने ऐसा नाम इसलिए रखा है कि उनको प्यार में धोखा मिला था. एक युवती ने उनकी गरीबी देखकर उन्हें छोड़ दिया था. लवनेश लोगों को चाय पिलाने के अलावा उनसे अपील भी करते हैं कि प्यार सोच समझ कर करें. किसी को धोखा न दें.

दरअसल, बुंदेलखंड में लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. बीए पास लवनेश भी पहले बेरोजगार थे. घर में पैसों की तंगी से वैसे ही वह परेशान रहते थे. इसी बीच गरीबी के कारण उनकी प्रेमिका ने भी उन्हें छोड़ दिया. फिर लवनेश ने जैसे-तैसे 6 दिन पहले ही चाय की दुकान खोलकर पैसा कमाना शुरू किया है. 6 दिन के अंदर की उनकी यह चाय की दुकान पूरे बांदा जिले में मशहूर हो गई है. लोग दूर-दूर से उनकी दुकान में चाय पीने आ रहे हैं.

Advertisement

लवनेश ने बताया कि कपल्स के लिए 15 रुपये की चाय तो वहीं, धोखा खाए लोगों के लिए उनकी दुकान में 10 रुपये की चाय है. यह दुकान शहर के एक महाविद्यालय के पास खोली गई है. आते-जाते लोग वहां रुककर चाय की चुस्कियां लेते हैं.

अभी तक धोखा खाए लोग ज्यादा दुकान में आए
'आजतक' से बातचीत में लवनेश ने बताया, ''मैंने बेरोजगारी के चलते चाय की दुकान खोली है. मेरा प्रयास है कि मैं लोगों को साफ-सुथरी और टेस्टी चाय पिला सकूं. यहां प्यार वालों को भी प्यार और गम वालों को भी प्यार दिया जाता है. मेरे साथ जैसा हुआ है वैसा किसी के साथ न हो. मुझे लड़की ने मेरी गरीबी देखकर छोड़ दिया, इसलिए मैंने बेवफा चाय वाला नाम से चाय की दुकान खोली. यहां कपल्स के लिए 15 रुपये व प्यार में धोखा खाये लोगो के लिए 10 रुपये की चाय बेची जाती है. लवलेश का कहना है कि उन्हें दुकान खोले अभी 6 दिन ही हुए हैं. अभी तक उनकी दुकान में सबसे ज्यादा धोखा खाये लोग ही चाय पीने आये हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement