Advertisement

बाराबंकीः शौक पूरा करने को चाहिए था पैसा, पूर्व मकान मालिक से मांगी रंगदारी

बाराबंकी में पूर्व किरायेदार के लड़के ने मकान मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांगी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी समेत पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गैंग के सभी छात्र हैं.

वसूली गैंग में सभी छात्र थे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा (सांकेतिक फोटो-Getty Images) वसूली गैंग में सभी छात्र थे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा (सांकेतिक फोटो-Getty Images)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

  • रंगदारी मांगने वालों में सभी छात्र, पुलिस ने भेजा जेल
  • 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार
  • मोबाइल फोन, कार, बाइक और दो अवैध तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्व किरायेदार के लड़के ने मकान मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांगी. लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी समेत पूरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गैंग के सभी सदस्य स्टूडेंट हैं. आरोपियों ने अपनी फिजूल खर्ची को पूरा करने के लिए रंगदारी मांगने का यह प्लान बनाया था. हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाए और पकड़े गए. मामला नगर कोतवाली इलाके का है.

Advertisement

असल में, बाराबंकी में पूर्व किरायेदार के लड़के ने मकान मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. यूपी निर्माण निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (जेई) अजय सिंह से अभियुक्तों ने फोन पर रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर बच्चों को उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी. लेकिन वसूली गैंग में सभी छात्र थे और पुलिस की जाल में फंस गए.

कैसे बनाया प्लान

फिरौती मांगने का प्लान पूर्व किरायेदार राकेश सिंह के बेटे बेटे सचिन सिंह ने बनाया, जो अजय सिंह के मकान में 4 साल किराये पर रहा था. सचिन को अपने मकान मालिक की सारी गतिविधियों की जानकारी थी. इसलिए अपने फिजूल के खर्च को पूरा करने के लिए पूर्व मकान मालिक का जिक्र दोस्तों के साथ किया और वारदात को अंजाम देने के लिए दोस्तों को भी शामिल किया.

Advertisement

सचिन सिंह ने रंगदारी की रकम 25 लाख रुपये मांगने के लिए हर्षित से फोन कराया और इस घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल सिम हर्षित के दोस्त वैभव शुक्ला ने दिया था. वैगनआर कार योगेश सिंह ने मुहैया कराई जबकि मोटर साइकिल का जुगाड़ छात्र फरहान अहमद ने किया. ये सभी पढ़ने वाले छात्र हैं और अपने शौक पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

गाड़ी से ओवरटेक कर वसूलता था रंगदारी, ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार

पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में सचिन सिंह, लखीमपुरखीरी के वैभव शुक्ला, हर्षित पटेल, हरदोई के पवन सिंह, लखनऊ के योगेश सिंह और फरहान अहमद को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जाल में फंसे रंगदारी मांगने वाले

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी सचिन सिंह पहले अपने पिता के साथ जेई के मकान में किरायेदार रह चुका है. उसे मालूम था इनके पास पैसा बहुत है. 19 जुलाई की रात में उसने जूनियर इंजीनियर को फ़ोन किया और 25 लाख की रंगदारी मांगी.

जेई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये इन सबका लोकेशन ट्रेस किया और फिर जेई को भरोसा दिलाकर कुछ नोटों की गड्डियां बनाई गईं. इसमें ऊपर तो असली नोट थे, लेकिन नीचे अखबार की कटिंग थी.

Advertisement

लेडी किडनैपर छवि और अन्य अपहरणकर्ताओं की कुंडली खंगाल रही गोंडा पुलिस

आरोपियों की बताई जगह पर जेई को भेजा गया, जहां ये लोग एक वैगनआर और बाइक से पहुंचे. तभी वहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement