Advertisement

UP: बीजेपी जिलाध्यक्ष पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के आंवला बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल पर महिला के साथ अश्लील हरकत के साथ ही मारपीट का आरोप लगा है. हालांकि, बीजेपी नेता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए महिला पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता पर महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. आंवला से बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल पर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है. वहीं, बीजेपी नेता वीर सिंह पाल ने महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है.

दरअसल, बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में गुरुवार को रामलीला कमेटी के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल समेत अनेक लोग पहुंचे हुए थे. यहीं पर एक महिला अपने बेटे के साथ पहुंची थी. किसी बात को लेकर महिला और बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल के बीच कहासुनी हो गई.

Advertisement

आरोप है कि कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने सभी के सामने महिला से हाथापाई की और अश्लील हरकतें तक कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. महिला ने बीजेपी जिलाअध्यक्ष वीर सिंह पाल के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

महिला का कहना है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने भी महिला और उसके बेटे पर गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया, 'थाना क्षेत्र आंवला में रामलीला कमेटी के गठन के संदर्भ में दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई है, इस संदर्भ में दोनों पक्षों के के द्वारा थाने में अपने-अपने तहरीर दी गई है, मुकदमा पंजीकृत किया गया है और सत्यता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement