Advertisement

साक्षी मिश्रा के पति अजितेश के घर पुलिस की तैनाती, विधायक पिता से बताया था खतरा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा से शादी करने वाले अजितेश कुमार के घर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. साक्षी ने आरोप लगाया था कि क्योंकि अजितेश दलित है इसलिए उनके घरवाले इस शादी का विरोध कर रहे हैं और अजितेश व उनके परिवार को निशाना बनाने की फिराक में है.

अजितेश कुमार और साक्षी मिश्रा अजितेश कुमार और साक्षी मिश्रा
पुनीत शर्मा
  • बरेली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

यूपी के बरेली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा से शादी करने वाले अजितेश कुमार के घर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. साक्षी ने अपने पिता से जान का खतरा बताया था. साक्षी ने आरोप लगाया था कि क्योंकि अजितेश दलित है इसलिए उनके घरवाले इस शादी का विरोध कर रहे हैं और अजितेश व उनके परिवार को निशाना बनाने की फिराक में है.

Advertisement

साक्षी के इस आरोप के बाद बरेली पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की गई थी. जिसके बाद शनिवार को अजितेश कुमार के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

साक्षी और अजितेश ने एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था कि अगर भविष्य में उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार उनके विधायक पिता ही होंगे. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने अजितेश और साक्षी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही थी. जिसके बाद शनिवार को अजितेश के घर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement