Advertisement

UP: 'BJP को वोट दिया तो पति दे रहा तीन तलाक की धमकी', मुस्लिम महिला का आरोप

बरेली की रहने वाली नजमा ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दिया. इससे नाराज उसके पति ने तीन तलाक दी धमकी दी और उसे घर से मारपीट करने के बाद बाहर निकाल दिया.

नजमा उलमा नजमा उलमा
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
  • बोली- शौहर और उसका मामू है सपा कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है, लेकिन इसका असर अब परिवारों पर पड़ रहा है. बरेली की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने के कारण तलाक की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से शिकायत की है. 

बरेली की रहने वाली नजमा उलमा ने आरोप लगाया कि उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दे दिया तो उसके शौहर ने अपनी बेगम को तीन तलाक देने की धमकी दे डाली और उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया. नजमा का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कई मुस्लिम महिलाओं ने खामोशी से भाजपा को वोट किया है.

Advertisement

मुस्लिम महिलाओं का बीजेपी को वोट देने के पीछे की वजह केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक पर कानून बनाना बताया जा रहा है. नजमा उलमा का कहना है कि भाजपा को वोट दिया तो पति ने तलाक देने की दी धमकी दे डाली.

नजमा की हुई लव मैरिज

बरेली के एजाज नगर गोटिया निवासी ताहिर अंसारी की बेटी नजमा उलमा अंसारी ने तस्लीम अंसारी से परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. उनका निकाह जनवरी 2021 में हुआ था. ताहिर और उलमा ने घर वालों के खिलाफ जाकर आपस में शादी की. पीड़िता का कहना है कि उसका शौहर तस्लीम और उसके शौहर का मामू सपा का कार्यकर्ता हैं.

नजमा उलमा ने अपने शौहर और उसके मामू से कहा कि मैंने बीजेपी को वोट दिया है, क्योंकि बीजेपी ने महिलाओं के पक्ष में काफी काम किया है, इस बात से गुस्साए तस्लीम ने अपनी पत्नी उलमा को तीन तलाक देने की धमकी दे डाली और मारपीट कर घर से निकाल दिया और यह कहा कि मैं देखता हूं कि बीजेपी सरकार मुझे तुझे तीन तलाक देने से रोक ले.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री की बहन के पास पहुंची महिला

पीड़ित महिला ने महिलाओं अधिकारों के लिए लड़ने वाली मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मदद के लिए संपर्क किया. फरहत केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन हैं और  मेरा हक फाउंडेशन नाम से एनजीओ चलाती हैं और तीन तलाक पीड़ितों की मदद करती हैं.

नजमा उलमा, फरहत नकवी के पास मदद के लिए पहुंचीं और फरहत नकवी से न्याय की गुहार लगाई. इस पूरे मामले में फरहत नकवी का कहना है कि दोनों के परिजनों को बुलाकर पहले आपस में बात करने की कोशिश की है, जैसी भी होगा उस हिसाब से आगे निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल अभी मामला पुलिस के सामने नहीं पहुंचा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement