Advertisement

बरेली के SSP ने धनतेरस पर गरीबों के साथ मनाई दिवाली, बांटी मिठाई और चॉकलेट

UP News: बरेली के एसएसपी ने अखिलेश चौरसिया शनिवार को शहर में फेरे लगाने वालों, ठेले वालों, मजदूरों और गरीब तबके लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया और बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी उपहार में दिए. एसएसपी कई गरीब लोगों के घरों में भी गए. उनके साथ बैठकर लोगों का हाल-चाल भी जाना और खुशियों में शामिल भी हुए.

दिवाली मनाते बरेली के SSP. दिवाली मनाते बरेली के SSP.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अचानक एसएसपी अखिलेश चौरसिया अपने दल बल के साथ जब सड़क पर निकले तो लोगों को लगा कि पुलिस गश्ती पर है. लेकिन देखते ही देखते वह शहर के एक इलाके में गरीबों के साथ पटाखे और मिठाइयां देकर दिवाली की खुशियां मनाने जा पहुंचे. यह देखकर लोगों को खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके बीच आज जिले के इतने बड़े अफसर दिवाली का त्यौहार बनाने खुद उनके दरवाजे पर आए हैं और अपने साथ ढेर सारे पटाखे, मिठाई और चॉकलेट लेकर आए हैं.

Advertisement

बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शनिवार को शहर के कई इलाकों में फेरे लगाने वालों, ठेले वालों, मजदूरों और गरीब तबके लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया और बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी उपहार में दिए. एसएसपी कई गरीब लोगों के घरों में भी गए. उनके साथ बैठ कर लोगों का हाल-चाल भी जाना और खुशियों में शामिल हुए. यह देखकर लोगों में अजीब उत्साह दिखाई दिया.

शहर में हो रही है खूब चर्चा
बरेली के एसएसपी की इस पहल पर शहर में खूब चर्चाएं हो रही हैं. क्योंकि यह पहली बार देखने को मिला कि खुद बरेली के कप्तान गरीबों के बीच दिवाली का त्यौहार बनाने के लिए खुद चलकर उनके घर पहुंचे. बरेली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार दर्ज हुआ कि पुलिस अफसर आम जनता के बीच अपनी छवि को और अधिक प्रबल बनाने के लिए इन शुभ अवसरों को जनता के बीच साझा करके विश्वास हासिल करने में एक कदम बढ़ा रहे हैं. बरेली पुलिस की छवि को लेकर बरेली की जनता काफी खुश नजर आ रही है.

Advertisement

जनता में बनाए रखना है विश्वास का पुल
दरअसल, पुलिस अधिकारी चाहते हैं कि जनता और पुलिस के बीच संवाद का सिलसिला ऐसे ही बरकरार बना रहे. यदि जनता और पुलिस के बीच विश्वास का यह पुल बरकरार रहता है तो पुलिस को भी अपराध में अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

हर तरफ तरफ हो रही है चर्चा
बरेली एसएसपी की इस तस्वीर के सामने आने के बाद शहर में खूब चर्चा हो रही है. लोग इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि पुलिस अधिकारी खुद गरीब के घर जाकर त्यौहार मना रहे हैं. क्योंकि आज तक लोगों को गरीबों के बीच बड़े-बड़े अधिकारियों को गरीबों के साथ त्योहार मनाते नहीं देखा था. लेकिन आज इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल होने लगी और लोग इस पर बरेली पुलिस की इस मुहिम की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement