Advertisement

UP: महंत की गाड़ी ने मारी कांवड़िए को टक्कर, लगाया जाम, मनाने आए विधायक

UP के बरेली इलाके में पुलिस की छोटी-सी चूक की वजह से हंगामा मच गया. सरकार के साफ निर्देश हैं कि कांवड़ियों के रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाए. बावजूद इसके अभी भी लोडर, टैक्सी आदि गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं. रविवार को ही एक गाड़ी ने कांवड़िए को टक्कर मार दी. गाड़ी किसी महंत की बताई जा रही है.

हादसे में घायल कांवड़िया. हादसे में घायल कांवड़िया.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बरेली के नवाबगंज थाना इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया, जब तेज रफ्तार वाहन ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी. जिसके बाद हंगामा मच गया और कांवड़ियों ने हाइवे जाम कर कर दिया. टक्कर मारने वाली बुलेरो किसी महंत की बताई जा रही है. मामला इस कदर बिगड़ गया कि जिला प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. जैसे-तैसे मामले को शांत करने के लिए तमाम अधिकारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से दुर्घटना घटी है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक एमपी आर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. डॉक्टर होने के नाते विधायक ने सबसे पहले घायल कांवड़िए का इलाज किया और फिर उनको समझाकर-बुझाकर शांत किया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.  

विधायक एमपी आर्या ने बताया कि कांवड़ियों का आरोप है कि जिस वक्त पिकअप गाड़ी ने उनके जत्थे को टक्कर मारी, उस वक्त कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. उन्होंने न तो घायल को इलाज कराने अस्पताल भेजा और न ही टक्कर मारने वाली गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की. इस हादसे के बाद मौके पर हंगामा हो गया. इसके बाद स्थानीय विधायक के समझाने के बाद कावड़िए शांत हुए और जैसे तैसे जाम को खुलवाया गया.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने बुलेरो गाड़ी को पकड़ने के लिए वायरलेस पर मैसेज भी छोड़ दिया, और सीसीटीवी की मदद से गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. इलाके के सभी रूट्स पर बैरियर लगाकर सभी रास्तों पर चेकिंग अभियान भी शुरू करा दिए गया. पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया है. दावा है कि गाड़ी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और वाहन चालक पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement