Advertisement

BJP नेता और पूर्व विधायक ने किया था सरकारी जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रवि सोनकर ने सरकारी जमीन कब्जाई थी. पीड़ितों ने उनकी शिकायत की. पुलिस और प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया. पूर्व विधायक ने जमीन को अपना बताया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जमीन सरकारी है. विधायक ने जानबूझकर कब्जा किया है.

कब्जा की गई सरकारी जमीन मुक्त कराता प्रशासन. कब्जा की गई सरकारी जमीन मुक्त कराता प्रशासन.
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक पर यूपी में प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. कब्जे किए जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. पूर्व विधायक ने सरकारी तालाब को मिट्टी से पाटकर अपनी सहूलियत के लिए रास्ता बना दिया गया था.

भानपुर तहसील के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में सरकारी तालाब पर बीजेपी पूर्व विधायक ने कब्जा किया हुआ था. बीजेपी नेता और महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक रहे रवि सोनकर के खिलाफ मुस्लिम परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

शिकायतकर्ता सेराज खान ने आला अधिकारियों को बताया था कि पूर्व विधायक रवि सोनकर ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर सरकारी तालाब जो कि बंजर है. उस पर कब्जा कर लिया है. उसे मिट्टी से पाटकर आम रास्ता बना लिया है. पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी जमीन को हड़पना चाहता है. जबकि इसमें हमारे घरों के पानी की निकासी होती है. 

शिकायत आवेदन के सात पीड़ित परिवार.

इसलिए पाटा तालाब

पता चला कि, पूर्व विधायक की वहां पर भव्य इमारत बन रही है. वहां तक जाने वाला रास्ता अलग है. जिस तालाब को पाट दिया गया वो काफी चौड़ा होने के साथ ही नजदीक था. इसलिए पूर्व विधायक रवि सोनकर ने एक ही रात में सूखे तालाब को पाट दिया. सरकारी दस्तावेजों में गाटा संख्या 300 में सड़क की जगह सरकारी तालाब बताया गया है.

Advertisement

हाई कोर्ट के आदेश को भी किया गया दरकिनार

जमीन हथियाने के लिए पूर्व विधायक ने न्याय व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ा दीं. हाई कोर्ट द्वारा जमीन पर कब्जे करने की रोक लगाई है. वहीं, भानपुर एसडीएम ने भी तालाब की जमीन पर स्टे आर्डर दे रखा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार बंजर जमीन पर कब्जा करना अनुचित है.

नक्शा दिखाते पीड़ित लोग.

यह मेरे पिताजी की जमीन- पूर्व विधायक

जमीन पर कब्जा करने के आरोप पर पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा, यह मेरे उनके स्वर्गीय पिताजी की जमीन है. प्रशासन का फोन आया तो मैं जमीन की पैमाइश कराने खुद आया हूं. कई बार बरसात होने कारण जमीन इधर से उधर हो जाती है. मैं प्रशासन का पूरा सपोर्ट कर रहा हूं.

कोई नहीं कर सके कब्जा

वहीं, इस मामले में भानपुर उप जिलाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया. साथ ही जिला अधिकारी की ओर से कहा गया था कि किसी व्यक्ति का सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement