
UP CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 56 जिलों के लिए मॉडर्न जेल वैन (Modern Prison Vans) को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा- 'एडवांस सिक्योरिटी प्रोविजन, रियल टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर सुपरविजन के साथ-साथ इमरजेंसी अलार्म सिस्टम से लैस ये मॉडर्न पुलिस वैन राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण की सरकार की दृष्टि का एक हिस्सा है.'
सीएम योगी ने आगे कहा- पिछले पांच वर्षों में किए गए प्रयासों की वजह से आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था देश और दुनिया के सामने एक 'मॉडल' के रूप में काम कर रही है. सीएम ने पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोला और कहा- '2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी और दंगे अपने चरम पर थे. राज्य में अपराधियों का शासन था, जो पुलिस बल को प्रताड़ित करते थे. पुलिस भागती थी और अपराधी दौड़ाते थे. आज UP में कानून का राज है और यहां की कानून व्यवस्था देश के लिए मॉडल बन गई है.'
यूपी आज निवेश करने वाली पसंदीदा जगह बनी
सीएम ने आगे कहा- राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में विभिन्न सुधारों के जरिए पुलिस बल को आधुनिक बनाने और बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है. समय पर भर्ती, पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण, फॉरेंसिक लैब की स्थापना, साइबर पुलिस स्टेशन बनाए गए. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में सबसे पसंदीदा निवेश करने वाली जगह बन गई है.
यूपी में पुलिस और फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट स्थापित हो रहा
सीएम ने कहा कि सरकार ने लगभग 1.56 लाख पुलिस कर्मियों की समय पर भर्ती पूरी की. पुलिस बल में खाली पदों को भरा गया और पुलिस को तकनीक से जोड़ने का काम किया. योगी ने कहा कि सरकार लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस और फोरेंसिक इंस्टीट्यूट भी स्थापित कर रही है जो अपराध को नियंत्रित करने में प्रभावी भूमिका निभाएगा और युवाओं को कुशलता से ट्रेंड करेगा.
लोगों के मन में भरोसा और विश्वास पैदा हो रहा
योगी ने कहा- 'यूपी का पुलिस बल, ना सिर्फ देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है, बल्कि इस पुलिस बल के जरिए राज्य के 25 करोड़ लोगों के मन में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है.'