Advertisement

UP: भदोही में सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पहनने पर लगी रोक

भदोही जिला प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की ड्रेस को लेकर आदेश जारी किया है. डीएम का कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आएं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • भदोही,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • भदोही के सरकारी दफ्तरों में फॉर्मल ड्रेस में आएंगे कर्मचारी
  • इस संबंध में जिला प्रशासन ने जारी किया संबंधित आदेश

यूपी में भदोही के सरकारी कार्यालयों में जींस/टी-शर्ट पहन कर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई है. प्रशासन ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए ड्यूटी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है.

डीएम आर्यका अखौरी के आदेश में कहा गया है कि ये लोग फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आएं. यह नियम शासन से तय है. इसका उल्लंघन करने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा और कार्रवाई होगी.

Advertisement

जिला प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इसमें लिखा है, यह अक्सर देखा जा रहा है कि अधिकारी/कर्मचारी दफ्तर समय से नहीं आ रहे हैं. ना ही वे कार्यालय अवधि तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं. शासनादेश संख्या 1099/854/2019-1 दिनांक 18-04-22 द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी ऑफिस में समय से और पूर्ण अवधि तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे.

इसको लेकर कई बार कर्मचारियों को बताया जा चुका है. मौखिक और लिखित निर्देश के बावजूद दफ्तर में समय से नहीं आना और कार्यालय अवधि तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं करना नियम के खिलाफ है. यह भी देखा जा रहा है कि अधिकारी/कर्मचारी टी-शर्ट/जींस पैंट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं. यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है. वे लोग दफ्तर फॉर्मल ड्रेस में ही आएं. इस शासनादेश का कड़ाई से पालन हो.

Advertisement

(रिपोर्ट: महेश जायसवाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement