Advertisement

UP: पंडाल में मौजूद थे 300 लोग, अचानक मची चीख-पुकार, भीषण त्रासदी में बदल सकता था भदोही अग्निकांड

यूपी के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग की घटना में मृतकों की संख्या 5 हो गई है. इस हादसे में 64 लोग बुरी तरह झुलसे हैं. 42 को वाराणसी रेफर किया गया. 10 लोगों को बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी बर्न इमरजेंसी, 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और 3 को आईसीयू में भर्ती कराया गया.

दुर्गा पंडाल में मौजूद लोग झांकी देखते हुए, यहां पर ही आरती के दौरान आग लगी थी. दुर्गा पंडाल में मौजूद लोग झांकी देखते हुए, यहां पर ही आरती के दौरान आग लगी थी.
महेश शर्मा
  • भदोही,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 64 लोग बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. भदोही में हुआ हादसा भीषण त्रासदी में भी बदल सकता था, क्योंकि जिस समय ये घटना हुई वहां 300 लोग मौजूद थे. मां दुर्गा की आरती चल रही थी और पंडाल में मौजूद लोग आरती में मगन थे.

Advertisement

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पूजा पंडाल की झांकी में नाटक का मंचन किया जा रहा है. पंडाल में काफी भीड़ है. कई महिलाएं अपने बच्चों को कंधों पर बैठाकर झांकी दिखा रही हैं. इस बीच झांकी के दाहिने तरफ से आग की लपटें दिखनी शुरू होती हैं. लोगों का ध्यान इस तरफ जाता है और चीख-पुकार मच जाती है.

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,'रात के करीब 9 बज रहे थे. औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में आरती चल रही थी. करीब 300 लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. अचानक पंडाल में आग लग गई. 

पंडाल से आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. एंबुलेंस बुलाई गई और लोगों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ.

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ देर तक चलने के बाद 64 लोगों के झुलसने की बात सामने आई. 42 को वाराणसी रेफर किया गया. इनमें से 10 लोगों को बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी बर्न इमरजेंसी, 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और 3 को आईसीयू में भर्ती कराया गया.

झुलसने वाले 10 लोगों को वारामसी के मंडलीय अस्पताल और 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार लोगों को प्रयागराज ले जाया गया. 18 लोगों का इलाज औराई में चल रहा है.

इस हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई है. उनमें 8 साल का बच्चा हर्षवर्धन, जेठूपुर का 10 साल का बच्चा नवीन, 12 साल का बच्चा अंकुश, 48 साल की महिला आरती देवी और  पुरुषोत्तमपुर गांव की 45 साल की महिला जया देवी शामिल हैं. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement