Advertisement

गाजीपुर कांडः BJP सांसद बोले- मीडिया का कानून व्यवस्था पर ज्यादा कीचड़ उछालना अनुचित

Ghazipur constable death मामले में Bharatiya Janata Party (BJP) के सांसद श्यामाचरण गुप्त (Shyama Charan Gupta) ने कहा, 'यूपी बहुत बड़ा है और आबादी ज्यादा होने के कारण थोड़ी बहुत असावधानी हो जाती है. वैसे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब नहीं है. कानून व्यवस्था तो पहले भी ऐसा ही था और आज भी वैसा ही है. मैं मीडिया द्वारा कानून व्यवस्था पर इतना ज्यादा कीचड़ उछालना उचित नहीं मानता हूं.'

Bharatiya Janata Party MP Shyama Charan Gupta (Photo- facebook) Bharatiya Janata Party MP Shyama Charan Gupta (Photo- facebook)
आशुतोष मिश्रा
  • प्रयागराज,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भीड़ द्वारा पुलिसवालों पर हमला और उसमें एक कांस्टेबल की मौत के अलावा प्रयागराज के सांसद श्याम चरण गुप्ता के बड़े भाई के पोते को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना के बाद से योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. गाजीपुर में पुलिस कांस्टेबल की हत्या को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर (Bharatiya Janata Party) लगातार हमला बोल रहा है.

Advertisement

इस बीच सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद श्यामाचरण गुप्त (Shyama Charan Gupta) ने  आजतक से खास बातचीत की. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश बहुत बड़ा है और आबादी ज्यादा होने के कारण थोड़ी बहुत असावधानी हो जाती है. सूबे में जरूरत के मुताबिक पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नहीं हैं. पुलिसकर्मी कम होने से क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ा हुआ है. एक जिम्मेदार अधिकारी के जिम्मे ज्यादा से ज्यादा काम है.

श्याम चरण गुप्ता ने कहा, 'अगर देखा जाए, तो उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब नहीं है. कानून व्यवस्था तो पहले भी ऐसा ही था और आज भी वैसा ही है. मैं मीडिया द्वारा कानून व्यवस्था पर इतना ज्यादा कीचड़ उछालना उचित नहीं मानता हूं. मैं समझता हूं कि बुलंदशहर में जो हुआ, वो सुनियोजित घटना थी या तो वास्तव में उसमें कोई गड़बड़ी थी. यह भी हो सकता है कि राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम दिया गया हो. सरकार को बदनाम करने-कराने के लिए कुछ लोग योजना बनाया करते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'गाजीपुर में लोग आंदोलन और पथराव कर रहे थे. पत्थर के सामने कोई भी आएगा, तो घायल हो ही जाएगा. हर जगह जिम्मेदारी सरकार की बनती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी भी चाहिए और कानून व्यवस्था में पूरा कंट्रोल करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयास किया है, लेकिन चुनाव का समय है. विरोधी लोग भी जानबूझकर ज्यादा बोलते हैं और घटनाएं करवाते हैं. ऐसी घटनाओं का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ता है. कानून व्यवस्था इसलिए खराब हो रही है, क्योंकि सरकार को बदनाम करने के लिए चुनाव लड़ने वाली पार्टियां ऐसा करती हैं.  

बीजेपी सांसद ने कहा, 'राजनीतिक पार्टियां सरकार बदनाम करने की कोशिश करती हैं, ताकि उसका वोट घट जाए. छोटी-मोटी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और आज भी हो जाती हैं. पहले भी चोट लग जाती थी और जेब कट जाते थे. इतना बड़ा यह प्रदेश है कि हर जिले की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. पहाड़ी इलाकों में पानी की दिक्कत है. कहीं सिंचाई की दिक्कत है, तो कहीं जानवर खेत चर जा रहे हैं. सूबे में समस्याएं अभी भी हैं. ऐसे में जनता जब सवाल पूछेगी, तो हम उन्हें बताएंगे, जो हमने किया है. साथ ही जो नहीं किया है, उसको स्वीकार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement