Advertisement

भीम आर्मी के चंद्रशेखर बोले- दलितों को संभाल लेनी चाहिए हनुमान मंदिरों की कमान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि हनुमान मंदिरों में पुजारियों के तौर पर दलितों की नियुक्ति करनी चाहिए.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (फोटो क्रेडिट: ANI) भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (फोटो क्रेडिट: ANI)
विशाल कसौधन
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

हनुमान की जाति पर सियासत थम नहीं रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया था. उनके इस दावे पर रविवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि देश भर के हनुमान मंदिरों की कमान अब दलितों को संभाल लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के लोगों को देश भर के हनुमान मंदिरों की कमान अपने हाथ में लेकर वहां पुजारियों के तौर पर दलितों की नियुक्ति करनी चाहिए.

Advertisement

दलित समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर पर किया कब्जा

चंद्रशेखर के बयान से पहले आगरा में दलित समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर पर कब्जा कर लिया था. लंगड़ी की चौकी इलाके के हनुमानजी के मंदिर पर धोबी, कोली और वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोग पहुंच गए थे. वहां उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने के साथ पूजा-पाठ शुरू कर दिया था.

वनवासी, वंचित और दलित थे हनुमान: योगी

बता दें, आदित्यनाथ ने राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि हनुमान वनवासी, वंचित और दलित थे. बजरंग बली ने उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक सभी भारतीय समुदायों को एकजुट करने का काम किया.

एसटी आयोग के अध्यक्ष ने कहा, भगवान हनुमान आदिवासी  थे

उनके इस बयान पर राजस्थान के एक दक्षिणपंथी संगठन ने आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजकर कहा है कि वह अपने बयान पर माफी मांगें. वहीं, पिछले हफ्ते राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने दावा किया था कि भगवान हनुमान आदिवासी थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement