Advertisement

'फ्री की तोरई...' सरकारी स्कूल की टीचर ने मुसीबत में डाल दी छात्र की जिंदगी

कानपुर में सरकारी एक स्कूल की टीचर ने छात्र की जिंदगी मुसीबत में डाल दी है. रोज की तरह छात्र स्कूल गया था तभी टीचर ने फ्री की सब्जी के चक्कर में छात्र को छत पर चढ़ने के लिए मजबूर किया. जब छात्र ने ऐसा करने से मना किया तो टीचर ने उसे पीटने की धमकी दी.

फ्री की तोरई की वजह से मुसीबत में पड़ी छात्र की जान फ्री की तोरई की वजह से मुसीबत में पड़ी छात्र की जान
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां सरकारी स्कूल की एक टीचर की जिद और लालच के चलते छात्र की जिंदगी मुसीबत में पड़ गई है. उसका दाहिना हाथ टूट गया है. ऐसे में उसकी पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है.

घटना जिले के भीतरगांव के उदयपुर की है. यहां के प्राथमिक विद्यालय में सत्यम नाम का छात्र पांचवी कक्षा में पढ़ने जाता है. रोज की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल गया था. तभी स्कूल की टीचर शांति यादव ने फ्री की सब्जी के चक्कर में छात्र की जिंदगी खतरे में डाल दी.

Advertisement

धमकी देकर जबरदस्ती चढ़ाया
टीचर शांति यादव ने सत्यम से स्कूल की छत पर चढ़कर तोरई तोड़ने के लिए कहा. इस पर सत्यम ने कहा कि वो ऊपर चढ़ नहीं पाएगा. आरोप है कि टीचर शांति ने उसे पीटने की धमकी देकर जबरदस्ती चढ़ा दिया. 

पैर फिसलने से छत से गिरा छात्र
छत पर चढ़कर सत्यम ने कुछ तोरइयां तोड़कर टीचर को दे दीं. एक तोरई सत्यम की पहुंच से दूर थी. टीचर ने उसे भी तोड़ने के लिए कहा. एक बार फिर सत्यम ने ऐसा करने से मना किया लेकिन टीचर की डांट के आगे वह मजबूर हो गया. वो तोरई तोड़ने आगे बढ़ा ही था कि पैर फिसलने से वो छत से नीचे गिर गया.

छात्र को कानपुर रेफर किया गया
सूचना मिलते ही घरवाले उसको लेकर भीतरगांव हॉस्पिटल पहुंचे. यहां एक्स-रे में दाएं हाथ की हड्डी टूटी पाई गई. कच्चा प्लास्टर करने के बाद छात्र को कानपुर के जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

Advertisement

टीचर के कारनामे की शिकायत की
इस पूरे मामले पर सत्यम के पिता बहादुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक को टीचर के कारनामे की शिकायत दी है. इसमें कार्रवाई की अपील की है. उधर, टीचर शांति यादव कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement