
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां सरकारी स्कूल की एक टीचर की जिद और लालच के चलते छात्र की जिंदगी मुसीबत में पड़ गई है. उसका दाहिना हाथ टूट गया है. ऐसे में उसकी पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है.
घटना जिले के भीतरगांव के उदयपुर की है. यहां के प्राथमिक विद्यालय में सत्यम नाम का छात्र पांचवी कक्षा में पढ़ने जाता है. रोज की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल गया था. तभी स्कूल की टीचर शांति यादव ने फ्री की सब्जी के चक्कर में छात्र की जिंदगी खतरे में डाल दी.
धमकी देकर जबरदस्ती चढ़ाया
टीचर शांति यादव ने सत्यम से स्कूल की छत पर चढ़कर तोरई तोड़ने के लिए कहा. इस पर सत्यम ने कहा कि वो ऊपर चढ़ नहीं पाएगा. आरोप है कि टीचर शांति ने उसे पीटने की धमकी देकर जबरदस्ती चढ़ा दिया.
पैर फिसलने से छत से गिरा छात्र
छत पर चढ़कर सत्यम ने कुछ तोरइयां तोड़कर टीचर को दे दीं. एक तोरई सत्यम की पहुंच से दूर थी. टीचर ने उसे भी तोड़ने के लिए कहा. एक बार फिर सत्यम ने ऐसा करने से मना किया लेकिन टीचर की डांट के आगे वह मजबूर हो गया. वो तोरई तोड़ने आगे बढ़ा ही था कि पैर फिसलने से वो छत से नीचे गिर गया.
छात्र को कानपुर रेफर किया गया
सूचना मिलते ही घरवाले उसको लेकर भीतरगांव हॉस्पिटल पहुंचे. यहां एक्स-रे में दाएं हाथ की हड्डी टूटी पाई गई. कच्चा प्लास्टर करने के बाद छात्र को कानपुर के जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.
टीचर के कारनामे की शिकायत की
इस पूरे मामले पर सत्यम के पिता बहादुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक को टीचर के कारनामे की शिकायत दी है. इसमें कार्रवाई की अपील की है. उधर, टीचर शांति यादव कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.