Advertisement

AAP का मिशन यूपी, भोजपुरी एक्ट्रेस पायस पंडित को कराया पार्टी में शामिल

10 से ज्यादा हिंदी, साउथ और भोजपुरी की फिल्मों समेत वेब सीरीज में काम कर चुकीं पायस पंडित ने आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन कर ली. पायस यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली हैं.

पायस पंडित आम आदमी पार्टी में शामिल पायस पंडित आम आदमी पार्टी में शामिल
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • एक्ट्रेस पायस पंडित आम आदमी पार्टी में शामिल
  • मिर्जापुर की रहने वाली हैं पायस पंडित
  • पायस न्यूज़ एंकर भी रह चुकी हैं

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियां समीकरण बनाने में जुटी हैं. इस बीच न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर रहीं और तकरीबन 10 से ज्यादा हिंदी, साउथ व भोजपुरी की फिल्मों सहित वेब सीरीज में काम कर चुकीं पायस पंडित ने आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन कर ली. आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में उनको पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान पायस पंडित ने कहा वो ऐसी पार्टी के साथ जुड़ना चाहती हैं, जो विकास करें. विकास का मतलब सिर्फ पुल बनाना नहीं होता, आम आदमी की जरूरत को पूरा करना भी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पायस पंडित मिर्जापुर की रहने वाली हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर व देश के लिए और एजुकेशन चिकित्सा में काम करना चाहती हैं. उनका कहना है कि यूपी से लोग दिल्ली इलाज और पढ़ाई के लिए ना जाएं, बल्कि दिल्ली से लोग यूपी आएं. पायस ने कहा कि भले ही वो राजनीति में नई हों, लेकिन वो सही गलत का अंतर जानती हैं. इसीलिए वह एक सही पार्टी के साथ जुड़कर देश और समाज की सेवा करेंगी. 

केजरीवाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर एक्ट्रेस पायस पंडित ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता ली. वर्ष 2012 तक पत्रकारिता जगत से जुड़ी रही पायस ने अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम रख भोजपुरी, साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

कौन हैं पायस पंडित 

बता दें कि पायस पंडित भोजपुरी फ़िलों के साथ-साथ टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' और मेरे डैड की दुल्हन में काम कर चुकीं हैं. वह न्यूज़ एंकर भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि टीवी और फिल्मी दुनिया में जो छवि मिर्जापुर की दिखाई जाती है, अब वह उसे बदलने की दिशा में काम करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement