Advertisement

UP: बिहार के बाहुबली नेता सुनील पाण्डेय गिरफ्तार, हत्याकांड के बदमाशों को आश्रय देने का आरोप

बिहार के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता सुनील पाण्डेय को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील पाण्डेय को सूबे के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन पर अष्टभुजा हत्याकांड मामले के आरोपी बदमाशों को आश्रय देने और साजिश में शामिल होने का आरोप है.

बिहार के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय (फाइल फोटो) बिहार के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय (फाइल फोटो)
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

बिहार के बाहुबली नेता सुनील पाण्डेय को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. जेल भेजे गए सुनील पाण्डेय पर एक हत्याकांड में शामिल रहे बदमाशों को आश्रय देने का आरोप है. साथ ही पुलिस इस पूरी वारदात की साजिश में उनकी संदिग्ध भूमिका की भी जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक नरेन्द्र उर्फ  बिहार के रोहतास जनपद के रहने वाले हैं. वो मिर्जापुर अष्टभुजा के दर्शन करने 14 अगस्त 2022 को विंध्यांचल आए थे. मंदिर में दर्शनार्थियों के बीच वाद-विवाद हुआ. उस दौरान 75 साल के कन्हैया प्रसाद को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद विंध्याचल कोतवाली में पुलिस ने धनजी पासवान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ये मामला आईपीसी की धारा 307, 147, 148, 149, 504, 506 के तहत 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया.

Advertisement

बदमाशों को धर-दबोचने के लिए पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की, तब बिहार के पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय उसकी रडार पर आ गए. पुलिस ने पाया कि मिर्जापुर से भागे बदमाशों का संबंध सुनील पाण्डेय से है. इतना ही नहीं बदमाशों ने भागने के लिए सुनील पाण्डेय की ही गाड़ी का इस्तेमाल किया था. इस बारे में जब पुलिस ने सुनील पाण्डेय से पूछताछ की तो उन्होंने घटना में शामिल होने इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ाया. 

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार भागने की कोशिश कर रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बदमाशों पास से पुलिस ने तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. अब पुलिस को मामले में सुनील पाण्डेय के शामल होने का संदेह है. इसी क्रम में 18 अगस्त 2022 को पुलिस ने सुनील पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement