Advertisement

यूपी: MLC बन सकते हैं जितिन प्रसाद, संजय निषाद, बेबी रानी मौर्य, BJP कोर ग्रुप की बैठक में सहमति

कोर ग्रुप की बैठक के बाद निषाद पार्टी और बीजेपी में गठबंधन को लेकर सहमति बनी है. गठबंधन के साथ ही साथ दोनों दलों में सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है.

योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी हुई चर्चा (फाइल फोटोः पीटीआई) योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी हुई चर्चा (फाइल फोटोः पीटीआई)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • बेबी रानी मौर्य, जितिन प्रसाद बनाए जा सकते हैं एमएलसी
  • योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर कोर कमेटी में हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ रहा है तो वहीं सियासी दल अपने मोहरे सेट करने में भी जुट गए हैं. जातीय सम्मेलनों के जरिए वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है तो वहीं साथ ही गठबंधन की गांठें दूर करने के प्रयास भी हो रहे हैं. सीट बंटवारे पर भी बातचीत शुरू हो गई है.

Advertisement

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोर ग्रुप की 23 सितंबर की रात बैठक हुई. बीती रात हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद निषाद पार्टी और बीजेपी में गठबंधन को लेकर सहमति बनी है. गठबंधन के साथ ही साथ दोनों दलों में सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही दलों की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है जिसमें आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.

बेबी रानी मौर्य बनेंगी एमएलसी

जानकारी के मुताबिक बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में एमएलसी की चार रिक्त सीटों को लेकर भी चर्चा हुई. इन चार रिक्त सीटों को लेकर हुई चर्चा में जितिन प्रसाद, संजय निषाद और बेबी रानी मौर्य के नाम पर सहमति बन गई है, ऐसा सूत्रों का दावा है. सूत्रों की मानें तो चौथे नाम पर भी कोर कमेटी की बैठक में सहमति बन गई है. हालांकि, ये चौथा नाम अभी सामने नहीं आया है.

Advertisement

जल्द होगा यूपी कैबिनेट का विस्तार

सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का कैबिनेट विस्तार भी जल्द होगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई. गौरतलब है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा काफी समय से है लेकिन ये टलता जा रहा है. अब जबकि विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए बीजेपी की कोशिश जातीय समीकरण साधने की भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement