Advertisement

रीता बहुगुणा की शिकायत पर BJP का एक्शन, घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह 'बबलू' को पार्टी से निकाला

जितेंद्र सिंह बबलू अभी 4 अगस्त को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. वे साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के घर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में आरोपी हैं.

यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (फाइल फोटो) यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • फैजाबाद की बीकापुर सीट से विधायक रहे हैं जितेंद्र सिंह बबलू
  • 4 अगस्त को ही बीजेपी में हुए थे शामिल, रीता ने जताई थी नाराजगी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने यह कार्रवाई रीता बहुगुणा जोशी की ओर से नाराजगी जताए जाने के बाद की. जितेंद्र सिंह बबलू अभी 4 अगस्त को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. वे साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के घर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में आरोपी हैं.

Advertisement

फैजाबाद जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर विधायक रहे जितेंद्र सिंह बबलू ने 4 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. बबलू साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर आग लगाने और तोड़फोड़ के मामले में आरोपी हैं. इस घटना को लेकर तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत सात अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है.

बबलू के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करूंगी. अब बीजेपी के प्रदेस मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बबलू को पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी दी है. बबलू को पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुझे अभी इसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष को लिखा था पत्र- रीता

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि देखिए मुझे अभी इसकी खबर नहीं है कि उनको हटाया गया नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस बारे में बताया था लेकिन मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी इस बात पर एक्शन ले लिया जाएगा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि बीजेपी एक बड़ी सैद्धांतिक पार्टी है.

गौरतलब है कि बीजेपी यूपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी पिछले दिनों आजतक के कार्यक्रम पंचायत आज तक के मंच से कहा था कि रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले को पार्टी में शामिल किया जाना ठीक नहीं है. रीता बहुगुणा जोशी ने भी बबलू के बीजेपी में शामिल होने पर गहरी नाराजगी जताई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement