Advertisement

अयोध्या में नजूल जमीन घोटाले को लेकर BJP नेता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, अफसरों पर लगाया आरोप

अयोध्या में सरकारी जमीन में हुए घोटाले को लेकर बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएमओ को लिखी गई चिट्ठी में बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही इसको अंजाम दिया गया है. राम की नगरी में हुए इस घोटाले से बीजेपी की राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

अयोध्या में सरकारी जमीन घोटाले की शिकायत करते हुए बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को चिट्ठी भेजी है. पीएमओ की वेबसाइट पर दर्ज शिकायत में उन्होंने स्थानीय सरकारी अधिकारियों को नजूल भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. 

अयोध्या के बीजेपी प्रवक्ता रजनीश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि नजूल भूमि घोटाले से बीजेपी की राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई है. उन्होंने मांग की है कि नजूल भूमि के पुराने दस्तावेजों को नजूल भूखंडों की वर्तमान स्थिति से मिलान कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए. 

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए रजनीश सिंह ने कहा कि मंदिरों की नगरी अयोध्या जोकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर सुर्खियों में है, यहां जमीन की कीमतों में भारी उछाल देखी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अयोध्या नजूल की हजारों करोड़ रुपये की जमीन के कथित घोटाले के बाद भी सुर्खियों में रहा था. 

यूपी सरकार को ट्रांसफर किया गया मामला: रजनीश

उन्होंने दावा किया कि यहां तैनात स्थानीय अधिकारियों के नाम सामने आए थे. अपनी शिकायत को लेकर रजनीश सिंह ने कहा कि पीएमओ ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को ट्रांसफर कर दिया है. पत्र में बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अयोध्या में करीब दो हजार बीघा जमीन भू माफियाओं ने छीन ली है.  

Advertisement

BJP सांसद ने भी सीएम योगी को लिखी थी चिट्ठी

उन्होंने कहा कि पीएमओ में शिकायत दर्ज होने के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद मेरे दिल में दीपोत्सव के दीयों की तरह जगमगा उठी है. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement