Advertisement

UP: BJP नेता रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा विवाद के बाद घर लाईं दुर्गा प्रतिमा, रखेंगी व्रत

अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में उन्होंने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इसे लेकर विवाद हुआ था. अब नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की है. रूबी खान के खिलाफ मौलानाओं ने फतवा भी जारी किया था.

BJP नेता रूबी खान ने अब घर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की BJP नेता रूबी खान ने अब घर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

गणेश पूजा करके चर्चा में आई BJP नेता रूबी खान ने अब 9 दिनों के लिए घर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की है. सोमवार सुबह वह अपने पति आसिफ खान के साथ अपने घर में दुर्गा प्रतिमा लेकर आईं और फिर विधि-विधान से उनकी स्थापना की. वह 9 दिनों तक पूरे व्रत भी रखेंगी, जैसे रमजान में रखती है. इसके साथ ही उन्होंने फतवे जारी करने वाले मौलानाओं को भी दो टूक जवाब दिया.  

Advertisement

रूबी आसिफ खान अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इसके बाद मौलानाओं ने विरोध जताते हुए फतवा जारी किया था. मगर, वह पीछे नहीं हटीं और 7 दिनों तक गणेश प्रतिमा की पूजा कर विधि-विधान से उनका विसर्जन किया.  

आज 26 सितंबर सोमवार को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. रूबी आसिफ खान फिर से दोनों धर्मों में आस्था दिखाते हुए आज दुर्गा प्रतिमा को घर ले आईं. उन्होंने अपने पति के साथ विधि-विधान से उनकी स्थापना कर पूजी की.

मीडिया से बात करते हुए रूबी खान ने कहा, "आज मैंने दुर्गा माता रानी की मूर्ति की स्थापना की है. मेरे मन में शुरू से ही पूजा-अर्चना के लिए आस्था है. मैं सभी तरह के त्योहार मनाती आई हूं. यह मुझे अच्छा लगता है. किसी के भी बीच कोई भेदभाव न रहे. हिंदू-मुस्लिम सब एक रहें. मैंने माता रानी से प्रार्थना की है कि इस देश में चैन, सुकून, अमन-शांति इसी तरीके से बनी रहे." 

Advertisement

रूबी खान ने आगे कहा, "मैं अल्लाह ताला से यही दुआ करुंगी कि ऐसे मुल्ला-मौलवी, जो पूरे देश को बर्बाद करना चाहते हैं, उनको समझ दे. ईद और दीपावली सब मिलकर मनाएं. किसी तरह का कोई भेदभाव न हो. मैंने 9 दिन के लिए माता रानी की मूर्ति की स्थापना की है. 9 दिन पूरे व्रत भी रखूंगी. जैसे रमजान में रहती हूं." 

मौलानाओं पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, "मुझे धमकियां मिलती हैं. मैं पूजा इसलिए करती हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है. डर नहीं लगता. इन जिहादियों का काम है फतवे देना और डराना धमकाना. मैं चाहती हूं कि इन मौलानाओं के साथ में ऐसे कार्रवाई हो, जो बहन-बेटियों को दबाना बंद कर दें. मेरे साथ में कई लोग हैं, जो खुलकर आना चाहते हैं. मगर, वे डरते हैं क्योंकि उनको लगता है कि जो मेरे साथ हो रहा है, वह उनके साथ न हो." 

भाजपा नेताओं ने किया समर्थन
मामले पर भाजपा के नेताओं ने भी रूबी का समर्थन किया है. भाजपा नेता राहुल चेतन ने कहा, "नवरात्र चल रहे हैं. पूरा देश धूमधाम से मां भगवती की पूजा कर रहा है. ऐसे में रूबी ने मां दुर्गा प्रतिमा लाकर देश में एकता का संदेश दिया है. इसमें कुछ गलत नहीं है." 

उन्होंने आगे कहा, "हमारे संघ प्रमुख मोहन भागवत जी मदरसों में जा रहे हैं. वो बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं और एकता का संदेश दे रहे हैं. ऐसे ही रूबी आसिफ खान ने घर में मां भगवती की पूजा अर्चना कर एकता और भाईचारा का संदेश दे रही हैं." 

Advertisement

मैं एक बात उन लोगों को बता देना चाहता हूं, जो धमकियां दे रहे हैं कि यह सरकार मोदी-योगी की सरकार है. ऐसे लोगों का पूरा इंतजाम है. खासतौर से महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों के मामले में. यहां 'सबका साथ, सबका विकास' है. अगर उन्होंने यह काम किया है, तो मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement