Advertisement

'चुनाव आ रहा है, अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना' सपा सांसद की अपील पर संबित पात्रा का वार, कहा- '...तो बवाल काट देते'

सपा सांसद ने लोगों से कहा है कि बहुत जल्दी कॉमन सिविल कोड आने वाला है और इस कानून से मुसलमानों के पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे, इसलिए बंट मत जाना. हमारा मकसद बीजेपी को हराना है. सांसद हसन के इस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा हमला बोला है.

सांसद एसटी हसन के बयान पर बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया. सांसद एसटी हसन के बयान पर बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया.
aajtak.in
  • मुरादाबाद,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • अखिलेश यादव की पार्टी से सांसद हैं ST हसन
  • SP सांसद ने की बीजेपी को वोट न करने की अपील

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा सांसद ने लोगों से कहा है कि बहुत जल्दी कॉमन सिविल कोड आने वाला है और इस कानून से मुसलमानों के पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे, इसलिए बंट मत जाना. हमारा मकसद बीजेपी को हराना है. सांसद हसन के इस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा हमला बोला है.

Advertisement

संबित पात्रा ने लिखा है, 'चुनाव आ रहा है, अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना... समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन कह रहे हैं. यदि यही कोई भाजपा सांसद 'हिंदुओं' के लिए कह दे तो उसे अंग्रेजी में 'Polarisation' और 'Islamophobia' कह बवाल काट देते!'
 
मुरादाबाद में रविवार रात हुए कार्यक्रम में सांसद एसटी हसन ने कहा, 'सिर्फ कौम के लिए, हिन्दुस्तान के लिए, हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए, मैं आपसे इतनी दरख्वास्त करूंगा कि इलेक्शन आने जा रहा है, अल्लाह के वास्ते इस बार बंट मत जाना... सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि बीजेपी को हराना है. बीजेपी ने जो अंदरूनी हालात पैदा कर दिए हैं, उसका एहसास आपको 10 साल बाद होगा कि हम कहां पहुंच गए हैं. अगर कॉमन सिविल कोड आता है तो मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे, दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे और आर्टिकल 29 और 30 खत्म हो जाएगा. इससे हमारे संस्थान जामिया मिलिया इस्लामिया, हमदर्द यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मुराबाद मुस्लिम डिग्री कॉलेज का मायनॉरिटी कैरेक्टर खत्म हो जाएगा.'' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement