Advertisement

भाजपा विधायक ने पूछा- अलीगढ़ की मस्जिदों पर कितने लगे हैं लाउडस्पीकर?

भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की जानकारी मांगी है. ऐसे में अलीगढ़ प्रशासन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर जानकारी जुटाने में लग गया है.

भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की मांगी जानकारी भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की मांगी जानकारी
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • यूपी में नहीं थम रहा लाउडस्पीकर विवाद पर सियासी उबाल
  • भाजपा विधायक ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की मांगी लिस्ट

लाउडस्पीकर विवाद के बीच अलीगढ़ की शहरी सीट से भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने शहर के अपर जिलाधिकारी नगर को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिले में मौजूद मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की जानकारी मांगी है. साथ ही मुक्ता राजा ने अपने पत्र में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जांच करने की भी बात कही है. ऐसे में अलीगढ़ प्रशासन जानकारी जुटाने में लग गया है. मुक्ता राजा ने सुबह 5 बजे से पहले होने वाले नमाज पर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement

अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल ने बताया कि मुक्ता राजा ने पूछा है कि शहर में जो मस्जिद है, उसमें कितने लाउडस्पीकर या अन्य चीज लगी हुई है. आपके पास उपलब्ध संख्या है तो हमें दीजिए. उसके लिए हमने मजिस्ट्रेट को पत्र लिख दिया है. मजिस्ट्रेट की काउंटिंग के बाद जो भी जानकारी होगी, सूचित कर देंगे. माननीय विधायक ने हमसे जो मांगा है, हम उनको उपलब्ध कराएंगे. मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर के संबंध में जवाब दे दिया जाएगा.

इस बीच अलीगढ़ के शहर इमाम ने कहा कि लाउडस्पीकर से संबंधित सवाल उठाए जा रहे हैं. यह लाउडस्पीकर का मसला नहीं है, बल्कि मसला अजान का है. लाउडस्पीकर में जो अजान होती है, चाहे वह सुबह की हो शाम की हो या रात की हो वह 5 वक्त की ही है. वह केवल दो मिनट की होती है. हमारे यहां मंदिरों में भी बहुत प्रोग्राम होता है, तो उन पर परेशानी नहीं है. असली चीज है अजान. अजान नमाज का एक हिस्सा है. ये इसलिए किया जाता है कि लोगों को खबर किया जाता है कि नमाज का वक्त हो गया है. इसलिए अजान की जाती है और कोई मसला नहीं है.

Advertisement

वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चेयरमैन मुफ्ती जाहिद ने कहा कि अलीगढ़ कोई अलग तो सूबा नहीं है. जो कानून पूरे मुल्क में सुप्रीम कोर्ट ने सबके लिए कहा है, वही अलीगढ़ में होगा. सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर हटाने के लिए नहीं कहा, बल्कि मस्जिद या मंदिर हो इस सब के लिए एक गाइडलाइन तय की है. जिला को हिदायत दी है कि हर जगह इतनी आवाज होना चाहिए. उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए. मैं नहीं समझता कि डीएम साहब कोई ऐसा गलत काम करेंगे, जो किसी के दबाव में हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement