Advertisement

UP: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी विधायक सतीश महाना करेंगे नामांकन, सपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार

बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सतीश महाना आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. उधर, सपा ने उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. पिछली सरकार में हृदय नारायण दीक्षित विधानसभा अध्यक्ष थे.

सतीश महाना पिछली सरकार में मंत्री थे. (फाइल फोटो) सतीश महाना पिछली सरकार में मंत्री थे. (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 8 बार से विधायक हैं सतीश महाना
  • कानपुर में बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाते हैं महाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन होगा. बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सतीश महाना आज नामांकन करेंगे. हालांकि, सपा की ओर से उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा. दरअसल, बीजेपी को यूपी चुनाव नतीजों में बहुमत मिला है. ऐसे में सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. 

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11:00 बजे विधायक पद की शपथ लेंगे. सीएम योगी 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

Advertisement

8 बार के विधायक हैं सतीश महाना

सतीश महाना पिछली सरकार में मंत्री थे. लेकिन इस बार जब मंत्रियों की लिस्ट आई तो उसमें सतीश महाना का नाम नहीं था. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

सतीश महाना 8 बार के विधायक हैं. वे कानपुर के महाराजपुर विधानसभा सीट से 2012 से विधायक हैं. इससे पहले वे 5 बार कानपुर कैंट से चुनाव जीते हैं. सतीश महाना ने इस चुनाव में सपा के फतेह बहादुर सिंह गिल को मात दी है. सतीश महाना अपने इलाके में काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. 

सतीश महाना का जन्म 14 अक्टूबर 1960 को कानपुर में हुआ था. वे छात्र जीवन से ही बजरंग दल यूथ और विश्व हिंदू परिषद में जुड़े रहे. महाना 1991 से लगातार 8 बार विधायक बने हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement