Advertisement

UP: 'अयोध्यावासी होने की सजा पा रहे लोग', BJP MP बोले- पीएम और सीएम को बताऊंगा उनकी समस्याएं

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अयोध्या में सक्रिय होने के बाद उनके यहां से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि उन्होंने आजतक से बातचीत में साफ कर दिया कि उनका यहां से चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यहां से कोई योग्य व्यक्ति लड़ेगा तो वह उसकी मदद करेंगे.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में मनाया सीएम का जन्मदिन (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में मनाया सीएम का जन्मदिन (फाइल फोटो)
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा निकाली, पहुंचे अयोध्या
  • सीएम योगी का मनाया जन्मदिन, संतों से की मुलाकात

यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि मुझे अयोध्या में कुछ दिक्कतें दिखाई दे रही हैं. अयोध्यावासी बहुत परेशान हैं. उन्हें अयोध्यावासी होने की सजा मिल रही है. मैं अयोध्या के साधु-संतों के साथ बैठूंगा, उनकी राय लूंगा. फैजाबाद में भी व्यापारियों, मुस्लिम समाज के अलावा सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानूंगा. 

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि वह समस्या को जानने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे ताकि अयोध्यावासियों का दर्द दूर हो सके. उन्होंने इस दौरान अपनी ही पार्टी के अयोध्या सांसद, विधायक और मेयर पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी निष्ठा अयोध्या की जनता के प्रति होनी चाहिए न कि किसी विशेष व्यक्ति के लिए होनी.

मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी नाराजगी

बृजभूषण शरण सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में बनाए गए पदाधिकारियों और सदस्यों को लेकर भारी नाराजगी है. उन्होंने आजतक से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जिन लोगों को सदस्य या पदाधिकारी बनाया गया है, उसमें ज्यादातर चेहरे ऐसे हैं, जिनका राम मंदिर आंदोलन में कोई योगदान नहीं था. वहीं उन्होंने ट्रस्ट के एक बड़े पदाधिकारी को लेकर कहा कि बिना इजाजत उनके श्री राम जन्मभूमि मंदिर का कोई काम नहीं हो सकता. बिना उनके इशारे के अयोध्या से कोई जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता. 

Advertisement

क्या चंपत राय और लल्लू सिंह से हैं नाराज?

दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या दौरा का ऐलान किया था, जिसका बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुलकर विरोध किया था और ठाकरे के दौरे के खिलाफ भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा निकलाने का ऐलान किया था. हालांकि ठाकरे ने स्वास्थ्य कारणों से अपना दौरा रद कर दिया था लेकिन उन्होंने फिर भी रविवार को यात्रा निकाली.

वहीं बीजेपी सांसद के विरोध के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि ठाकुरजी किसी को दर्शन के लिए मना नहीं करते... सबका स्वागत है. उधर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा था कि भगवान श्रीराम किसी को दर्शन के लिए कभी मना नहीं करते. जो दर्शन से रोकने की कोशिश करता है, उसे देखना भी पाप माना जाता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का मनाया जन्मदिन

बीजेपी सांसद अयोध्या के राम कथा पार्क में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया. 5100 किलो के लड्डू का रामलला की भोग लगाया गया फिर समर्थकों में बांटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement