Advertisement

भाजपा सांसद कौशल किशोर का अखिलेश पर हमला, बोले- मुलायम के पास सभासद को टिकट देने का भी पावर नहीं

कौशल किशोर ने कहा किअखिलेश यादव ने अपने पिता से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीन लिया. आज मुलायम सिंह यादव के पास एक सभासद को टिकट देने का भी पावर नहीं रहा. अखिलेश ने शिवपाल को अपना चाचा नहीं माना. शिवपाल को दूध की मक्खी की तरह किनारे करने का काम किया. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक सीटें मिलेंगी.

भाजपा सांसद कौशल किशोर भाजपा सांसद कौशल किशोर
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में अभी से चर्चा और तैयारियां तेज हो गई हैं. सियासी उठापटक का दौर भी जारी है. शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से दूरी बना ली है. वहीं अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों पत्र जारी करते हुए चाचा शिवपाल को स्वतंत्र कर दिया था. ऐसे में यादव वोट बैंक पर शिवपाल, अखिलेश के साथ ही भाजपा की भी नजर है. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और आवासन एवं शहरी केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आजतक से बातचीत में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव में परिवारिक हमदर्दी है. इसीलिए वह पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ गए थे. शिवपाल जी अखिलेश को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते थे, लेकिन अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को अपमानित करने का काम किया. इतना ही नहीं उनके साथ धोखाधड़ी तक की.

कौशल किशोर ने कहा किअखिलेश ने अपने पिता से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीन लिया. आज मुलायम सिंह यादव के पास एक सभासद को टिकट देने का भी पावर नहीं रहा. जो अपने बाप और चाचा के नहीं हुए वह जनता के क्या होंगे. ये तो शिवपाल यादव को पहले ही सोचना चाहिए था. उन्होंने गलती की और अब सोच रहे हैं.

Advertisement

किशोर ने कहा कि शिवपाल यादव ने मैनपुरी चुनाव को लेकर सबको बता दिया था कि उन्हें अपने भाई मुलायम सिंह यादव के प्रति हमदर्दी है. लेकिन अखिलेश ने शिवपाल को अपना चाचा नहीं माना. शिवपाल को दूध की मक्खी की तरह किनारे करने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को इन सभी चीजों से फर्क पड़ने वाला नहीं है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक सीटें मिलेंगी. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 75 से अधिक पर पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement