Advertisement

BJP सांसद बोले- 2019 चुनाव से पहले अयोध्या में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अब तो राम राष्ट्रपति भवन में भी बैठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि भगवान श्रीराम को टेंट से निकालकर उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराया जाए.

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
सुरभि गुप्ता/IANS
  • मथुरा,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि राममंदिर का निर्माण देशवासियों की आस्था का विषय है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद ही उतरेगी.

मंदिर के लिए तराशे जा रहे हैं पत्थर

परिक्रमा मार्ग स्थित अपने आश्रम पर शुक्रवार रात पत्रकारों से बातचीत में साक्षी ने कहा, 'मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का कार्य जारी है. मंदिर निर्माण का काम कभी थमा ही नहीं था. अब सारे बंधन और बाधाओं को दूर करने की कोशिश चल रही है. लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में सारी बाधाएं दूर करके ही चुनाव मैदान में जाएंगे.'

Advertisement

भगवान राम को टेंट से निकालने का समय

राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर उन्होंने कहा कि अब तो राम राष्ट्रपति भवन में भी बैठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि भगवान श्रीराम को टेंट से निकालकर उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराया जाए.

चीन ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं

चीन द्वारा सीमा पर सेना तैनात करने के सवाल पर डॉ. साक्षी ने कहा, 'पहले तो हम चीन को छेड़ेंगे नहीं और अगर चीन ने हमें छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं. भारत भी वैश्विक स्तर पर बड़ी शक्ति के रूप में मोदी सरकार में उभरा है. यही वजह है कि चीन भारत को आंख दिखाने की कोशिश कर रहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement