Advertisement

जेपी नड्डा के यूपी दौरे के सियासी मायने, सरकार से संगठन तक का लेंगे जायजा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक तरफ योगी कैबिनेट में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है और दूसरी तरफ गुरुवार को ही बीजेपी के सभी एमएलसी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और पार्टी संगठन के साथ भी बैठक उनका फीडबैक जानने की कवायद करेंगे.

जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे लखनऊ
  • नड्डा यूपी मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जायजा
  • अरविंद शर्मा की यूपी में भूमिका का भी होगा फैसला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दो दिवसीय दौर पर लखनऊ पहुंच रहे हैं, जो सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा का यूपी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक तरफ योगी कैबिनेट में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है और दूसरी तरफ गुरुवार को ही बीजेपी के सभी एमएलसी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और पार्टी संगठन के साथ भी बैठक कर उनका फीडबैक जानने की कवायद करेंगे. ऐसे में नड्डा के इस दौरे से कई बड़े सियासी बदलाव सरकार से लेकर संगठन तक में देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही जेपी नड्डा लगातार सूबे के दौरे कर रहे हैं, लेकिन इस साल पहली बार लखनऊ आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक तैयारियां की जोरदार तरीके से की गई हैं. नड्डा अपने दो दिनों के दौरे में पहले दिन सरकार से लेकर पार्टी के कई सांगठनिक बैठकें करेंगे तो दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ता के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. 

बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा शाम 4 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी समेत सभी प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री शामिल होंगे. इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार शाम 6 बजे होगी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ जेपी नड्डा पार्टी दफ्तर में ही बैठक करेंगे.

Advertisement

माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष मंत्रियों से उनके विभाग में हुए कामकाज का फीडबैक लेंगे. इसके बाद रात 8 बजे पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक बीजेपी अध्यक्ष के साथ होगी. योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कोर ग्रुप की बैठक होना इस बात का साफ संकेत है कि कि जो फीडबैक जेपी नड्डा को बैठक में मिलेगा उस पर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हो सकती है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक कर उनका फीडबैक लेंगे तो फिर इस बात के संकेत साफ हैं की जेपी नड्डा के इस दौरे का असर दूर तक देखने को मिलेगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातें कही जा रही हैं उस पर भी कोई चर्चा हो सकती है. रात 10 बजे पार्टी की आंतरिक मामलों को लेकर बैठक होगी. 

यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच सभी की निगाहें अरविंद शर्मा को लेकर हैं. एमएलसी बनने के बाद एके शर्मा की भूमिका यूपी में क्या होगी. अरविंद शर्मा 16 साल तक पीएम मोदी के साथ साय की तरह रहे हैं और अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. अरविंद शर्मा के एमएलसी बनाए जाने के बाद से अब उनकी भूमिका को लेकर चर्चाएं हैं. ऐसे में जेपी नड्डा के दौरे से एके शर्मा की भूमिका की तस्वीर भी साफ होने की संभावना है. माना जा रहा है कि एके शर्मा को योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं.

Advertisement

जेपी नड्डा अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सबसे पहले लखनऊ जिला और महानगर के बूथ अध्यक्षों के साथ जेपी नड्डा बैठक करेंगे. फिर 22 जनवरी को ही दोपहर में अवध और कानपुर के पार्टी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद अवध और कानपुर में पार्टी के जो सांसद विधायक हैं उनके साथ भी राष्ट्रीय अध्यक्ष एक महत्वपूर्ण बैठक कर उनके साथ मंथन करेंगे. 

जेपी नड्डा शुक्रवार को सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स के साथ बैठक करेंगे और उन्हें टिप्स देंगे कि आगे कैसे सोशल मीडिया टीम को काम करना है. शाम 5 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रबुद्ध जनों के साथ उनकी बैठक होनी है. इसमें तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. नड्डा का यूपी कैबिनेट विस्तार और पंचायत चुनाव से पहले यह दौरा सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement