Advertisement

यूपी: ब्राह्मणों की नाराजगी पर बोले बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे- ये और कहां जाएंगे...

हरिद्वार दुबे ने ये बयान ऐसे मौके पर दिया है जब वो राज्यसभा सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अपने आठ उम्मीदवारों में हरिद्वार दुबे का नाम भी शामिल किया है. आज सभी आठ उम्मीदवारों ने विधानसभा जाकर अपना नामांकन भी भरा. हरिद्वार दुबे ने भी नामांकन किया है. 

अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे का विवादित बयान
  • ब्राह्मण समाज को लेकर दिया हरिद्वार दुबे ने बयान
  • कहा- बीजेपी में रहना ब्राह्मणों की मजबूरी

यूपी में लंबे वक्त से ब्राह्मण समाज को लेकर सियासत गरमाई हुई है. लगातार ये आवाज उठती रही हैं कि यूपी में बाह्मण समाज मौजूदा राज्य सरकार से नाखुश है. इस मसले पर अब भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने ऐसा बयान दिया है जो विवाद का केंद्र बन सकता है. 

बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे ने ब्राह्मणों की बीजेपी से नाराजगी के सवाल पर कहा है कि ब्राह्मण ससुरा कहां जाएगा. बीजेपी में ही जाएंगे. बीजेपी में आना ब्राह्मण की मजबूरी है.''

Advertisement

हरिद्वार दुबे ने ये बयान ऐसे मौके पर दिया है जब वो राज्यसभा सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अपने आठ उम्मीदवारों में हरिद्वार दुबे का नाम भी शामिल किया है. आज सभी आठ उम्मीदवारों ने विधानसभा जाकर अपना नामांकन भी भरा. हरिद्वार दुबे ने भी नामांकन किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

जब उनसे ब्राह्मणों की नाराजगी पर सवाल किया गया तो वो शब्दों की सीमा लांघते नजर आए. हरिद्वार दुबे ने ब्राह्मणों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कह दिया कि ये और कहां जाएंगे, बीजेपी में आना इनकी मजबूरी है. बता दें कि हरिद्वार दुबे दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि यूपी में ब्राह्मणों के साथ मौजूदा यूपी सरकार में न्याय न होने के आरोप लगते रहे हैं. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. यहां तक कि कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे का जब एनकाउंटर हुआ तब भी सरकार की कार्रवाई पर ब्राह्मणों के खिलाफ एक्शन के तौर पर देखा गया. कुछ ब्राह्मण नेता भी सार्वजनिक तौर पर इस तरह के आरोप सरकार पर लगा चुके हैं. ऐसे में बाह्मण समाज से आने वाले बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे का बयान राज्य में सियासी सरगर्मियां फिर बढ़ा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement