Advertisement

इलाहाबाद: वरुण गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाने पर BJP खफा, कार्यकर्ताओं को जारी किया नोटिस

इसके पहले भी बीजेपी ने वरुण गांधी को राजनीतिक गतिविधियां अपने निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर तक ही सीमित रखने की सख्त हिदायत दी थी.

ब्रजेश मिश्र/हिमांशु मिश्रा
  • इलाहाबाद,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

इलाबाहाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान सांसद वरुण गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी आलाकमान ने फटकार लगाई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्टर लगाने वाले दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इलाहाबाद में वरुण गांधी के समर्थन में हजारों पोस्टर छपवाए गए थे. इस काम में बीजेपी के दो सक्रिय कार्यकर्ता और 16 सामन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पार्टी की अनुमति के बिना वरुण गांधी के पोस्टर छपवाए और शहर में लगाए.

Advertisement

अमित शाह को भेजी गई रिपोर्ट
वरुण के समर्थन में पोस्टर लगे होने का मामला सामने आने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने संबंधित कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी रिपोर्ट भेजी गई हैं. बताया जा रहा है कि पोस्टर इलाहाबाद के ही अलोपीबाग स्थित एक प्रेस से छपवाए गए हैं.

वरुण को मिली थी हिदायत
बता दें कि इसके पहले भी बीजेपी ने वरुण गांधी को राजनीतिक गतिविधियां अपने निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर तक ही सीमित रखने की सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद वरुण इलाहाबाद दौरे पर चले गए, जिससे बीजेपी खासी नाराज बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement