Advertisement

यूपी: बीजेपी ने जीतीं 3 एमएलसी सीटें, पीएम हुए गदगद

कानपुर उन्नाव ग्रेजुएट स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अरण पाठक को 40 हजार 633 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी मानवेंद्र स्वरूप को 31 हजार 479 वोट मिले. इस तरह पाठक ने स्वरूप को 9154 मतों से करारी मात दी. पाठक दूसरी बार ग्रेजुएट एमएलसी का चुनाव जीते हैं.

बीजेपी बीजेपी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी को खुशखबरी मिली है. राज्य में बीजेपी को एमएलसी की तीन सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को गोरखपुर, कानपुर और बरेली की तीनों सीटों पर जीत मिली है.

कानपुर उन्नाव ग्रेजुएट स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अरण पाठक को 40 हजार 633 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी मानवेंद्र स्वरूप को 31 हजार 479 वोट मिले. इस तरह पाठक ने स्वरूप को 9154 मतों से करारी मात दी. पाठक दूसरी बार ग्रेजुएट एमएलसी का चुनाव जीते हैं.

Advertisement

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने यहां से संजयन त्रिपाठी को हराया. वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से बीजेपी के जयपाल सिंह चुनाव जीते हैं.

जीत से गद-गद मोदी
यूपी में एमएलसी की तीन सीटें जीतने पर पीएम ने कहा कि 11 फरवरी को यहां की जनता ने संकेत दिया है कि आगे क्या होने वाला है. बता दिया है कि उत्तर प्रदेश में आंधी कितनी तेज है. यूपी चुनावी मैदान में जो हैं वो तो परेशान होंगे ही, लेकिन उनके कुछ लोग जो दिल्ली में बैठे हैं वो इससे ज्यादा परेशान होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement