Advertisement

बेरोजगारी पर सवाल किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक छात्र को चुनावी माहौल में बेरोजगारी पर सवाल करना महंगा पड़ गया. इस छात्र की भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. मामला गुरुवार का है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छात्र की पिटाई करते बीजेपी कार्रकर्ता (फोटो-ANI) छात्र की पिटाई करते बीजेपी कार्रकर्ता (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक छात्र को चुनावी माहौल में बेरोजगारी पर सवाल करना महंगा पड़ गया. इस छात्र की भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. मामला गुरुवार का है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह मामला एक टीवी चैनल के शूट का है. पीड़ित युवक छात्र है. बताया जा रहा है कि एक टीवी शो के शूट के दौरान युवक ने भाजपा सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र को पीटते समय कुछ लोग उसे आतंकी करार दे रहे हैं. पीड़ित छात्र का नाम अदनान बताया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस छात्र ने नौकरी और शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता उसका विरोध करने लगे. बात बढ़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे कैमरे के सामने ही पीटना शुरू कर दिया.

इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement