Advertisement

यूपी में BJP कार्यसमिति की बैठक कल, योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट

उत्तर प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Uttar Pradesh) हो सकता है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. यानी कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में कई नए मंत्री देखने को मिल सकते हैं. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक/अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है
  • BJP कार्यसमिति की बैठक में हो सकती है चर्चा
  • 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी बना रही रणनीति

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Uttar Pradesh) की सुगबुगाहट है. दरअसल, कल (16 जुलाई) यूपी में बीजेपी कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक है और इसमें 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है. लेकिन कार्यसमिति की बैठक को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. यानी कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में कई नए मंत्री देखने को मिल सकते हैं. 

बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

इस बीच शुक्रवार से होने वाली बीजेपी कार्यसमिति बैठक के पहले पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी मौजूद रहे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष भी शामिल रहे. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक चुनाव का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में यूपी के सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में जल्द ही कोई फेरबदल कर सकते हैं. हालांकि, ये मंत्रिमंडल विस्तार कब या किस तारीख को होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

Advertisement

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया था. इस विस्तार में उत्तर प्रदेश से 7 नए चेहरों को जगह दी गई थी. इसे यूपी चुनाव से जोड़कर देखा गया और कहा गया कि इससे सियासी समीकरण साधने की कोशिश की गई है. ऐसे में अब योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर सबकी निगाहें टिकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement