
कोरोना से जंग के बीच में ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) की बीमारी काफी तेजी से फैलती दिख रही है. लोग अब कोरोना को तो हरा पा रहे हैं, लेकिन उसके बाद इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो जाते हैं. देश के कई राज्यों में इस समय ब्लैक फंगस के मामले देखने को मिल रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक दिखाई पड़ रही है. यहां पर भी ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीज देखने को मिल रहे हैं.
जानलेवा बीमारी ब्लैक फंगस का खतरा अब गौतम बुद्ध नगर पर भी मंडराने लगा है. यहां के कुछ निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए हैं. गौतमबुद्ध नगर में मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मामले बढ़ रहे हैं. नोएडा के कैलाश अस्पताल में भी इस बीमारी से पीड़ित एक मरीज को भर्ती कराया गया है.
नोएडा में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा
कैलाश अस्पताल के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि नोएडा के बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा कोरोना से ठीक हो गए लेकिन बाद में उनकी आंखों की रोशनी कम हो गई. उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. वहां मरीज की हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कैलाश अस्पताल के पीआरओ आर सी जोशी के मुताबिक नोएडा के बरौला गांव के मांगेराम शर्मा को 15 दिन पहले कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था. करीब चार दिन बाद उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी. मंगे राम को पहले सेक्टर 39 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत खराब होने पर उन्हें मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. यहां पर भी उन्हें फायदा नहीं हुआ और आंखों की रोशनी कम होने लगी. ऐसे में उन्हें मेरठ से ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी मांगेराम शर्मा की हालत बेहद गंभीर है.
क्लिक करें- लखनऊ: कोरोना पर जीती जंग, लेकिन ब्लैक फंगस ने ले ली महिला की जान
लखनऊ में ब्लैक फंगस की वजह से मौत
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में ब्लैक फंगस संदिग्द्ध बीमारी के 6 मरीज हैं. शारदा अस्पताल में 2 मरीज बताए जा रहे हैं. हालांकि, इन 2 मरीजों में डॉक्टरों ने अभी ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं की है. इतना ही नहीं हाल ही में एक मरीज की मौत ब्लैक फंगस के कारण हो चुकी है. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि ब्लैक फंगस पर अभी कोई बड़ी रिसर्च या इसकी मुकम्मल दवा बाजार में मौजूद नहीं है. ऐसे में लोगों के बीच इसका खौफ भी ज्यादा है और वे बेबस भी दिखाई पड़ रहे हैं.