Advertisement

Video: बिल्डिंग की लिफ्ट में फन फैलाकर बैठा था जहरीला सांप, देखते ही मची चीख-पुकार

वेस्ट ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-2 सोसायटी की बिल्डिंग में लिफ्ट के पास काले रंग का लंबा सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत सिक्योरिटी गार्ड को सूचित किया. गार्ड ने डंडे से सांप को उठाकर पास के जंगल में छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि वह कोबरा सांप था.

लिफ्ट के पास दिखा सांप. लिफ्ट के पास दिखा सांप.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • बिल्डिंग की लिफ्ट के पास फन फैलाकर बैठा था सांप
  • सिक्योरिटी गार्ड ने डंडे से उठाकर जंगल में छोड़ा
  • सांप दिखने से सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के वेस्ट ग्रेटर नोएडा में स्थित इको विलेज-2 सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक बिल्डिंग की लिफ्ट में काले रंग का लंबा सांप फन फैलाकर बैठा दिखा. जैसे ही लोगों ने लिफ्ट के पास सांप को देखा, तुरंत सिक्योरिटी गार्ड को बताया. आनन-फानन में गार्ड ने सांप को डंडे से उठाया. फिर बड़ी ही सावधानी के साथ पास के जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement

सोसायटी की बिल्डिंग में इस तरह लिफ्ट के पास सांप के देखे जाने के बाद से लोग दहशत में हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप लिफ्ट के दरवाजे से सटक कर बैठा हुआ है. गनीमत ये रही कि वक्त रहते लोगों ने इसे देख लिया.

अगर कोई जल्दबाजी में सीधे लिफ्ट के पास चला जाता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. हालांकि, ये पता नहीं लग पाया है कि ये सांप कौन-सी प्रजाति का था. लेकिन सांप बिल्कुल काले रंग का और काफी लंबा था. देखने से ही यह काफी जहरीला लग रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि यह कोबरा सांप था.

सांप को भले ही जंगल में छोड़ दिया गया है. फिर भी सोयायटी के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को लग रहा है कि इसी तरह कहीं दोबारा कोई सांप ना आ जाए, क्योंकि सोसायटी में काफी छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जोकि नीचे खेलने जाया करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement