Advertisement

UP: सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW और कंटेनर में भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को BMW और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. ये हादसा इतना जबर्दस्त था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को कार से बाहर निकलवाया. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
आलोक श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक BMW और कंटेनर में भिड़ंत हुई है. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम लग गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. हादसा भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसा हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 83 पर पिछले दिनों तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी. आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से ही कर दिया गया था. 

आज़मगढ़ की तरफ से एक BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. हादसा इतना जबर्दस्त था कि BMW कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया. फिलहाल BMW कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 01C 0006 बताया जा रहा है.

Advertisement

जिस कंटेनर से कार की टक्कर हुई है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP21 CN 3021 है. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के मुताबिक BMW सवार मृतक उत्तराखंड के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है.


कितनी है एक्सप्रेस वे की लागत?


22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था. इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ा गया था.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement