Advertisement

कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, दस लोग डूबे, सात को बचाया गया

नारायणी नदी के पास के दस किसान नाव में सवार होकर दूसरे गांव खेती करने जा रहे थे. अचानक तेज हवा से अनियंत्रित छोटी नाव नारायणी नदी में पलट गई.

नारायणी नदी में नाव पलटी नारायणी नदी में नाव पलटी
aajtak.in
  • कुशीनगर,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • तेज हवा से अनियंत्रित हुई नाव
  • लापता लोगों की तलाश जारी

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के पास  नारायणी नदी में नाव पलटने से दस लोग डूब गए. जिनमें से सात लोगों को बचा लिया गया है. जबकि तीन अभी लापता बताया जा रहा है. 

दरअसल, नारायणी नदी के पास के दस किसान नाव में सवार होकर दूसरे गांव खेती करने जा रहे थे. अचानक तेज हवा से अनियंत्रित छोटी नाव नारायणी नदी में पलट गई. इसी दौरान सभी दस किसान नदी में डूब गए. जिनमें से सात तैर कर नदी के उस पार सुरक्षित निकल गए. जबकि तीन अभी भी लापता बताया जा रहे है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से पुलिस और ग्रामीण लापता तीन लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. इसके बाद से गांव के लोगों में आक्रोश है और डर का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

वहीं, परिजन सरकार पर आरोप लगा रही है कि अगर सरकार पुल निर्माण का करा देते तो यह हादसा टल सकता था. लापता परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

इनपुट-(संतोष सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement