Advertisement

UP: नदी में प्रेमी जोड़े ने लगाई छलांग, दोनों की तलाश में जुटे गोताखोर

युवक और युवती की गोमती में कूदने की ये घटना गोमतीनगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक और युवती ने गोमती में छलांग लगाई थी. उससे पहले दोनों नदी के किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान अचानक दोनों उठे और तेजी से गोमती नदी में छलांग लगा दी.

दोनों की तलाश में जुटे गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे गोताखोर
अंजलि कर्मकार/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में युवक और युवती के गोमती में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. नदी में डूबने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है, जबकि युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है.

युवक और युवती की गोमती में कूदने की ये घटना गोमतीनगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक और युवती ने गोमती में छलांग लगाई थी. उससे पहले दोनों नदी के किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान अचानक दोनों उठे और तेजी से गोमती नदी में छलांग लगा दी.

Advertisement

मौके पर मिला एक बैग
सूचना मिलने पर एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को दोनों की तलाश में लगाया गया. अभी दोनों की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, जिस पुल से दोनों ने नदी में छलांग लगाई है, वहां से एक बैग बरामद हुआ है. बैग की तलाशी में एक आधार कार्ड मिला है, जिससे युवक की पहचान अभिजीत राय के रूप में हुई है और वो पीजीआई के तेलीबाग वृंदावन का निवासी है, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई.

प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातर दोनों की तलाश में जुटी हुई है. बावजूद इसके अबतक दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. दोनों ने ये कदम क्यों उठाया अभी साफ नहीं हो सका है. हालांकि, पुलिस शुरुआती जांच में इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement