Advertisement

UP: फिरोजाबाद में अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, उंगली तोड़ी

फिरोजाबाद के थाना टूंडला इलाके में इस घटना के बाद से ही तनाव की स्थिति हो गई है. माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है.

FILE PHOTO FILE PHOTO
मोहित ग्रोवर
  • फिरोजाबाद, UP,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश में मूर्तियों से छेड़छाड़ की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब यूपी के फिरोजाबाद में बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ने का मामला सामने आया है. फिरोजाबाद के थाना टूंडला इलाके में इस घटना के बाद से ही तनाव की स्थिति हो गई है. माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है.

Advertisement

बदायूं में बदला गया था रंग

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में बाबा साहेब की मूर्ति को नीले रंग से भगवा करने को लेकर काफी हंगामा मचा था. दरअसल, बदायूं के कुंवरगांव में कुछ शरारती लोगों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसे दोबारा स्थापित किया गया. लेकिन इस बार नई प्रतिमा नीले रंग की जगह भगवा रंग की लगाई गई. अंबेडकर के कपड़ों को भगवा रंग में रंगा गया था.  

गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले भी इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मेरठ में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसको लेकर काफी बवाल मचा था.

आपको बता दें कि राज्य में मूर्ति तोड़े जाने के अलावा बाबा साहेब के नाम बदले जाने को लेकर भी काफी हंगामा मचा था. हाल ही में राज्यपाल राम नाइक की सलाह के बाद बी. आर. अंबेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ा गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement