Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव से पहले BSP एक्टिव, मायावती ने की पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक

BSP सुप्रीमो ने पार्टी के लोगों से कहा कि गुलाम मानसिकता वाले और समाज के बिकाऊ लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने मीटिंग में यूपी सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. 

बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • पंचायत चुनाव से पहले मायावती की मीटिंग
  • पार्टी पदाधिकारियों को दिया निर्देश

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश में पंचायत चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो ने इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिए गए. बैठक में मंडल और जिलों के पार्टी संगठन के नेता मौजूद रहे. 

BSP सुप्रीमो ने प्रदेश के सभी 18 मंडल और 75 जिलों के पदाधिकारियों को क्षेत्र में तेजी से काम करने के निर्देश दिए. साथ ही पंचायत और विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लगने के निर्देश दिए. इसके अलावा मायावती ने 15 जनवरी को कांशीराम जयंती कार्यक्रम को सभी मंडलों पर मनाने का भी निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. लखनऊ, कानपुर और फैजाबाद मंडल के लोग लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर जयंती मनाएंगे. साथ ही मेरठ मंडल के लोग नोएडा स्थित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

Advertisement

मायावती ने कहा कि बीजेपी अगर शक्तिशाली और सरकार में है, तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. दोनों पार्टियां BSP के मूवमेंट को रोकने के लिए बराबर की जिम्मेदार है. BSP सुप्रीमो ने पार्टी के लोगों से कहा कि गुलाम मानसिकता वाले और समाज के बिकाऊ लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने मीटिंग में यूपी सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. 

गौरतलब है कि यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और सपा के साथ-साथ बसपा ने भी कमर कस ली है. 

पंचायती चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होगा.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement