Advertisement

मायावती ने साधा योगी पर निशाना, कहा- गरीब सवर्णों को भी नौकरी दें

मायावती (फाइल फोटो) मायावती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने योगी सरकार पर

निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि हम परियोजनाओं के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सरकारी नौकरियों की तरह ही प्राइवेट उद्योगों में भी गरीबों को रोजगार मिलना चाहिए.

मायावती ने कहा, 'यूपी बीजेपी सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश के दूसरे चरण के तहत आज घोषित परियोजनाओं के बीएसपी खिलाफ कतई नहीं है लेकिन इन निजी उद्योगों में, सरकारी

Advertisement

नौकरियों की तरह ही, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के साथ-साथ अपरकास्ट समाज आदि के गरीबों की यहां नौकरियों में भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.'

मायावती ने साथ ही कहा, 'इनकी ये परियोजनाए धरातल पर भी लोगों को जरूर नजर भी आनी चाहिए, यह बीएसपी की पुरजोर मांग है.'

बता दें कि रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

उनके अलावा एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सहित कई प्रमुख उद्यमी कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी रही. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की याजेनाओं की नींव रखी थी.

Advertisement

65 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

रविवार को भी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार भी 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश आज हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए आज अमित शाह जी आए हैं. उनके पास प्रदेश में रोजगार, कानून व्यवस्था और हर एक क्षेत्र में सम्भावना की जानकारी है.'

3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने 16 फोकस सेक्टर की पॉलिसी बनाई हैं, इनके अलावा 3 सेक्टरों की और पॉलिसी जल्द ही आपके सामने आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश हर एक निवेशक का स्वागत करेगा ,पूर्ववर्ती सरकारों में जो उनके लिए घोषणाएं की गई हैं उनको भी पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश वासियों के 3 लाख नौजवानों के लिए रोजगार की संभावना प्राप्त होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement