Advertisement

प्रियंका की वाराणसी यात्रा पर मायावती का तंज, सत्ता से बाहर होने पर करते हैं नौटंकी

एक ट्वीट में मायावती ने कहा कि बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय इनको विभिन्न स्तर पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है, जिसे अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं. यह अति निन्दनीय है.

मायावती का आरोप, कांग्रेस-बीजेपी जैसी पार्टियां संत रविदास को सम्मान नहीं देतीं (फाइल फोटो-ANI) मायावती का आरोप, कांग्रेस-बीजेपी जैसी पार्टियां संत रविदास को सम्मान नहीं देतीं (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

  • 'बसपा ने संत रविदास को दिया सम्मान'
  • 'बाकी पार्टियां सम्मान खत्म करने में लगीं'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंची हैं. प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने तंज कसा है. मायावती ने एक ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अन्य पार्टियां सत्ता में होने पर संत रविदास को कभी सम्मान नहीं देती हैं. सत्ता से बाहर होने पर ये पार्टियां मंदिर और अन्य स्थलों पर नाटकबाजी करती हैं. जनता को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय इनको विभिन्न स्तर पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है, जिसे अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं. यह अति निन्दनीय है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का किसान जनजागरण अभियान शुरू, प्रियंका ने BJP पर साधा निशाना

दूसरी ओर वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, "ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न. जगत पितामा, साहिबे कमाल, सदगुरु श्री रविदास जी महाराज की जयंती की आप सबको लख लख बधाइयां. संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर की चौखट पर मत्था टेकने आज बनारस में रहूंगी."

बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचीं. वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे सीरगोवर्धन में संत रविदास की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने रवाना हो गईं. प्रियंका गांधी ने सुबह ही सोशल मीडिया पर संत रविदास को नमन करने के साथ ही वाराणसी आगमन की जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने भी उनके पोस्ट साझा कर संत रविदास का नमन किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसीं प्रियंका, कहा- रोजगार का घटना संयोग है या प्रयोग?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement