Advertisement

UP: सांसद अतुल राय ने मुख्तार अंसारी से बताया जान का खतरा, नैनी जेल में न शिफ्ट करने की गुहार

प्रयागराज के नैनी जेल में ही घोसी सांसद अतुल राय भी बंद हैं. उनपर दुष्कर्म का आरोप है. राय ने चिट्ठी में लिखा है कि मुख्तार अंसारी ने ही उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाया है. अतुल राय के अनुसार मुख्तार अंसारी को डर है कि ये राज सामने आ जाएगा इस वजह से वह नैनी जेल में आने पर उनकी हत्या कर सकता है.

बीसएपी सांसद अतुल राय. (फाइल फोटो) बीसएपी सांसद अतुल राय. (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • मुख्य सचिव, डीजीपी को अतुल राय ने लिखा पत्र
  • नैनी जेल में शिफ्ट न करने की अपील की
  • नैनी जेल में ही बंद है बसपा सांसद अतुल राय

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अतुल राय ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बताया है. उन्होंने मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट ना करने की मांग करते हुए गृह सचिव और डीजीपी को पत्र भी लिखा है. अतुल राय ने पत्र में लिखा है कि मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट करने से उनकी जान को खतरा होगा. उन्होंने वाराणसी, सोनभद्र से लेकर मऊ तक के कई मामलों का भी जिक्र अपने पत्र में किया है.

Advertisement

दरअसल, प्रयागराज के नैनी जेल में ही घोसी सांसद अतुल राय भी बंद हैं. माना जा रहा है कि इसी जेल में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा. घोषी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप है. अतुल राय ने चिट्ठी में लिखा है कि मुख्तार अंसारी ने ही उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाया है. मुख्तार अंसारी को डर है कि ये राज सामने आ जाएगा इस वजह से वह नैनी जेल में आने पर उनकी हत्या कर सकता है.

इससे पहले हाल ही में सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट से मुकदमे की सुनवाई राज्य के बाहर स्थानांतरित करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और अतुल राय को नोटिस जारी किया था.

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने का आदेश दिया था. मुख्तार अंसारी को पिछले साल जनवरी में बांदा जेल से रोपड़ जेल ले जाया गया था. उसे रोपड़ में व्यापारी को फोन पर धमकी देने के मामले में वारंट पर पंजाब लाया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement